ETV Bharat / state

नवादा: CSP लूट मामले में  2 अंतर्राज्यीय अपराधी समेत 4 गिरफ्तार - nawada'

एसडीपीओ ने बताया कि नवादा एसपी के निर्देश पर डीआईयू और अन्य पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू की गई था. जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर नेढ़ीला जंगल में छापेमारी कर नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया.

नवादा
नवादा
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 7:16 AM IST

नवादा: सीएसपी संचालकों से लूट मामले में जिले के नवादा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पकरीबरावां और कौआकोल थाना क्षेत्र में घटित दो अलग अलग पुलिस ने रविवार को सीएसपी लूट कांड का सफलतापूर्वक उदभेदन कर दिया है. इस कांड में शामिल पुलिस ने चार अपराधी को लूटी गई दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन, एक देसी पिस्टल, एक कट्टा और 16 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने दी.

'विशेष टीम गठित कर की गई कार्रवाई'
एसडीपीओ ने बताया कि कौआकोल थाना क्षेत्र के छबैल महापुर पथ पर 2 जून को अलीगंज एसबीआई ब्रांच से राशि निकालकर लौट रहे सोखोदेवरा गांव के सीएसपी संचालक नवीन कुमार से 2 लाख30 लाख रुपये और 25 जून को पकरीबरावां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास से पकरीबरावां एसबीआई ब्रांच से राशि निकालकर लौट रहे भलुआही गांव निवासी राजीव कुमार के पास रहे 2 लाख रुपये लूट लिए थे. इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी कौआकोल थाना कांड संख्या-170/20 तथा पकरीबरावां थाना कांड संख्या-200/20 दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू किया गया था.

एसडीपीओ ने बताया कि नवादा एसपी के निर्देश पर डीआईयू और अन्य पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू की गई था. जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर नेढ़ीला जंगल में छापेमारी कर नाटकीय ढंग से जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इंटाबांध गांव निवासी रक्कू उर्फ रकवा उर्फ राकेश यादव, पिता-सुदामा यादव,मानपुर गांव निवासी सोनू कुमार पिता-गुरुचर महतो, इस्लामनगर निवासी चन्दन कुमार, पिता-उत्तम यादव और अधिक यादव, पिता-चुनारिक यादव को गिरफ्तार किया गया.

2 हथियार और 16 कारतूस बरामद
छापेमारी के दौरान रक्कू उर्फ राकेश के पास से एक देसी कट्टा एवं 8 जिंदा 9 एमएम के कारतूस जबकि अधिक यादव के पास से एक पिस्टल और 315 बोर के 8 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं पूछताछ के बाद चन्दन कुमार और सोनु कुमार के घर से एक-एक बड़ा चाकू तथा सीएसपी संचालकों से लूटी गई दो एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद किया गया.

पूर्व में भी रहा है आपराधिक इतिहास
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार रक्कू उर्फ राकेश यादव एवं अधिक यादव का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध झारखण्ड के गिरिडीह जिले के लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र में लूटकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज है. जबकि रक्कू के विरुद्ध सीएसपी लूटकांड के अलावे कौआकोल तथा धमौल थाना में भी कई संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं, अधिक यादव पर हत्या का भी मामला दर्ज है.

पूछताछ कर रही पुलिस
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के सारे आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दरम्यान अपने कई अन्य साथियों के भी नाम उजागर किये हैं. जो भी आपराधिक घटनाओं में शामिल हैं. पुलिस वैसे लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजेगी.

छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावे कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार, पकरीबरावां थानाध्यक्ष सरफराज ईमाम, धमौल थानाध्यक्ष नीरज कुमार, चन्द्रदीप थानाध्यक्ष के अलावे नवादा की डीआईयू की टीम शामिल थी. इसके आलवे पकरीबरावां इंस्पेक्टर लाल बिहारी पासवान, प्रशिक्षु एसआई संतोष कुमार आदि मौजूद रहे.

नवादा: सीएसपी संचालकों से लूट मामले में जिले के नवादा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पकरीबरावां और कौआकोल थाना क्षेत्र में घटित दो अलग अलग पुलिस ने रविवार को सीएसपी लूट कांड का सफलतापूर्वक उदभेदन कर दिया है. इस कांड में शामिल पुलिस ने चार अपराधी को लूटी गई दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन, एक देसी पिस्टल, एक कट्टा और 16 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने दी.

'विशेष टीम गठित कर की गई कार्रवाई'
एसडीपीओ ने बताया कि कौआकोल थाना क्षेत्र के छबैल महापुर पथ पर 2 जून को अलीगंज एसबीआई ब्रांच से राशि निकालकर लौट रहे सोखोदेवरा गांव के सीएसपी संचालक नवीन कुमार से 2 लाख30 लाख रुपये और 25 जून को पकरीबरावां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास से पकरीबरावां एसबीआई ब्रांच से राशि निकालकर लौट रहे भलुआही गांव निवासी राजीव कुमार के पास रहे 2 लाख रुपये लूट लिए थे. इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी कौआकोल थाना कांड संख्या-170/20 तथा पकरीबरावां थाना कांड संख्या-200/20 दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू किया गया था.

एसडीपीओ ने बताया कि नवादा एसपी के निर्देश पर डीआईयू और अन्य पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू की गई था. जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर नेढ़ीला जंगल में छापेमारी कर नाटकीय ढंग से जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इंटाबांध गांव निवासी रक्कू उर्फ रकवा उर्फ राकेश यादव, पिता-सुदामा यादव,मानपुर गांव निवासी सोनू कुमार पिता-गुरुचर महतो, इस्लामनगर निवासी चन्दन कुमार, पिता-उत्तम यादव और अधिक यादव, पिता-चुनारिक यादव को गिरफ्तार किया गया.

2 हथियार और 16 कारतूस बरामद
छापेमारी के दौरान रक्कू उर्फ राकेश के पास से एक देसी कट्टा एवं 8 जिंदा 9 एमएम के कारतूस जबकि अधिक यादव के पास से एक पिस्टल और 315 बोर के 8 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं पूछताछ के बाद चन्दन कुमार और सोनु कुमार के घर से एक-एक बड़ा चाकू तथा सीएसपी संचालकों से लूटी गई दो एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद किया गया.

पूर्व में भी रहा है आपराधिक इतिहास
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार रक्कू उर्फ राकेश यादव एवं अधिक यादव का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध झारखण्ड के गिरिडीह जिले के लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र में लूटकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज है. जबकि रक्कू के विरुद्ध सीएसपी लूटकांड के अलावे कौआकोल तथा धमौल थाना में भी कई संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं, अधिक यादव पर हत्या का भी मामला दर्ज है.

पूछताछ कर रही पुलिस
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के सारे आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दरम्यान अपने कई अन्य साथियों के भी नाम उजागर किये हैं. जो भी आपराधिक घटनाओं में शामिल हैं. पुलिस वैसे लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजेगी.

छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावे कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार, पकरीबरावां थानाध्यक्ष सरफराज ईमाम, धमौल थानाध्यक्ष नीरज कुमार, चन्द्रदीप थानाध्यक्ष के अलावे नवादा की डीआईयू की टीम शामिल थी. इसके आलवे पकरीबरावां इंस्पेक्टर लाल बिहारी पासवान, प्रशिक्षु एसआई संतोष कुमार आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.