नवादा: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण का मतदान (Sixth Phase Of Bihar Panchayat Election) आज संपन्न हो गया. 37 जिलों के 57 प्रखंडों में लोगों ने मतदान किया. हालांकि कई जिलों में मतदान के दौरान झड़प की घटनाएं हुई हैं. इसी कड़ी में नवादा जिले पंचायत चुनाव (Sixth Phase Of Panchayat Election) के दौरान एक बूथ पर प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये. इस दौरान जमकर मारपीट हुई. भारी हंगामे से बूथ के आस-पास का इलाका रणक्षेत्र में तब्बदील हो गया.
इसे भी पढ़ें : छपराः दिघवारा में बूथ पर जमकर चले लाठी-डंडे, मुखिया प्रत्याशी घायल
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची और बूथ 166 को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में ले लिया. बताया जाता है कि 2 वार्ड पार्षद प्रत्याशी के समर्थक हुड़दंग करते हुए मारपीट करने लगे. उसी दौरान 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मतदानकर्मी सुबोध कुमार ने बताया कि आपस में मतदाता भिड़ गए थे. बूथ से थोड़ी दूर पर लोगों ने मारपीट की है. मैदान में यहां पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि मतदान संपन्न हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मारपीट के दौरान तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसमें से 2 लोगों को नवादा भेजा गया. हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है.
बता दें कि बुधवार को पंचायत चुनाव के छठे चरण के तहत सिरदला प्रखंड के 230 और मेसकौर प्रखंड में 150 कुल 380 मतदान केंद्रो पर निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न हो गया. आज मतदान समाप्ति के उपरांत सिरदला प्रखंड में 61.64% और मेसकौर प्रखंड में 64.25% मतदान हुआ. मतदान के दौरान महिलाओं की अच्छी-खासी तादाद देखी गयी.
वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी. इसके कारण अधिक संख्या में महिलाएं एवं कमजोर वर्ग के मतदाता मतदान में हिस्सा ले सकें. उन्होंने कहा कि आगे के सभी चरणों में भी मतदान को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से संपन्न कराए जाएंगे. सांड मझगांव पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 7 पर जिला निर्वाचन अधिकारी नवादा के द्वारा तीन फर्जी वोटर को पकड़ा गया. उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : ये भी पढ़ेंः गोपालगंज: बेवजह लोगों पर लाठी भांजना पुलिस को पड़ा महंगा, ग्रमीणों ने किया पथराव