नवादा: एक तरफ पूरा देश इस समय कोरोना महामारी के संक्रमण से गुजर रहा है. इसके रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है और इसके तहत किसी तरह के सामूहिक कार्यक्रम पर रोक लगी हुई है. इसके बावजूद लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने से नहीं चूक रहे हैं.
जिले के रोह थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अश्लील गानों पर जमकर लगे ठुमके
वायरल वीडियो रोह प्रखंड सम्हड़ीगढ पंचायत के जलालपुर गांव का बताया जा रहा है, जिसमें बार बालाएं अश्लील गानों पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. वहां कुछ लोग उनके हाथ पकड़कर खुद भी ठुमके लगा रहे हैं. हैरत की बात ये है कि वहां पहुंचे लोग ना ही मास्क लगा रखे थे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इसका आयोजक कौन है.
लॉकडाउन का उड़ाया जा रहा है मजाक
वीडियो में भीड़ को देखने के बाद पता चलता है कि कहीं यही भीड़ कोरोना संक्रमण का वाहक न बन जाए. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है, तो यहां धड़ल्ले से मखौल उड़ाया जा रहा है.