नवादा: कोरोना महामारी के बीच रामनवमी को लेकर नरहट थाना परिसर में बीडीओ राजमिति पासवान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें अधिकारियों ने समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों को दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें...कैमूर: रामनवमी को लेकर खरीदारी के लिए दुकानों में उमड़ी भीड़
कोरोना गाइडलाइन का करें पालन
शांति समिति की बैठक में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस दौरान अधिकारियों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी से घरों में ही रामनवमी पर्व मनाने की अपील की. साथ ही कहा कि डीजे और जुलूस पर पूरी तरह से पाबंदी है.
ये भी पढ़ें...CORONA EFFECT: रामनवमी पर बंद रहेगा महावीर मंदिर, ऑनलाइन दर्शन देंगे बजरंग बली
'कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसलिए जरूरी हो तभी घर से निकलें और मास्क जरूर लगाएं. शारीरिक दूरी का पालन करें. बैठक में मौजूद लोगों से गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने की अपील की गई है.'- बीडीओ