नवादाः बिहार के नवादा जिले के हिसुआ-राजगीर पथ पर नारदीगंज थाना क्षेत्र के रामें गांव के पास एक तेज रफ्तार बस असंतुलित होकर खेत में पलट गई. जिसके बाद वहां काफी अफरा-तफरी मच गई. आस-पास, के लोगों ने किसी तरह यात्रियों को वाहन से बाहर निकाला, वहीं इस दौरान बस का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः Nawada Road Accident: ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत.. महिला घायल
नवादा में तेज रफ्तार बस दुर्घटनाग्रस्तः बताया जाता है कि गया-राजगीर मार्ग में पैराडाइज बस के चालक के संतुलन खो देने के कारण ये हादसा हुआ है. बस के पलटी मारते ही चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. गनीमत ये रही कि बस में ज्यादा यात्री हीं थे, आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने तुरंत बस में सवार सभी सात लोगों को बाहर निकाल लिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई.
एक युवक गंभीर रूप से घायलः वहीं, गंभीर रूप से जख्मी एक यात्री को सीएचसी नारदीगंज में उपचार के लिए दाखिल कराया गया, जहां जख्मी की पहचान नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के पाकी निवासी रामबिलास पंडित के 35 वर्षीय पुत्र अंटू कुमार के रूप में हुई है. बस से निकलने के बाद सभी सुरक्षित पैसेंजर अपने-अपने गंतव्य की ओर चले गए. पुलिस चालक और खलासी का पता लगाने की कोशिश कर रही है. बस को जब्त कर लिया गया है.
"बस पर ज्यादा लोग सवार नहीं थे, सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है. 1 युवक घायल है उसका इलाज चल रहा है. बल के चालक और खलासी का पता लगाया जा रहा है"- स्थानीय पुलिस