नवादा: जिले के हिसुआ विधानसभा अंतर्गत नरहट में पंच- सरपंच संघ बीते गुरुवार को आमरण अनशन पर बैठ गए थे. जिसके बाद सीओ ने संघ के सदस्यों से बात कर जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया.
' बीते एक साल से नहीं मिला है भत्ता राशि ’
ग्राम कचहरी जनप्रतिनिधियों के साथ अनशन पर बैठे संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता मनीष कुमार रंजन ने बताया कि पंच-सरपंच समेत ग्राम कचहरी के अन्य प्रतिनिधियों को बीते 1 साल से मासिक भत्ता नहीं मिला है.
उन्होंने बताया कि उन्हें ग्राम कचहरी कार्यालय का किराया भी नहीं मिला है. इसके अलावा सामग्री क्रय राशि वितीय वर्ष 2018-19 का भुगतान भी नहीं किया गया है.
मनीष रंजन ने बताया कि इन सभी लंबित मांगो को लेकर वे कई बार बीडीओ से मिल चुके हैं. लेकिन उनके तरफ से सिर्फ आश्वाशन मिलता रहा. जिसके बाद बाध्य होकर ग्राम कचहरी जनप्रतिनिधियों के साथ वे आमरण अनशन पर बैठे.
बकाया राशि का किया जाएगा भुगतान
इस इस मामले पर सीओ रजनी कुमारी ने बताया कि अनशनकारियों से बात कर उनके अनशन को समाप्त करवाया गया. उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधियों के बकाया मद राशि को आगामी 1 सप्ताह के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा.
सीओ के आश्वासन पर अनशन हुआ समाप्त
सीओ के आश्वासन के बाद पंच सरपंच ने अपना अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष शशि कुमार, प्रदेश महासचिव विजय तिवारी, जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार, प्रमुख वक्ता राजेन्द्र मांझी, समाजसेवी विवेकानंद, रामानुज सिंह समेत दर्जनों की संख्या में पंच सरपंच मौजूद रहे.