ETV Bharat / state

Nawada News : बोर्ड पर लिख दिया मई 2022 में ही सड़क बन गयी.. मजबूरन लोग अब उसपर धान रोपनी कर रहे हैं

नवादा में अर्धनिर्मित सड़क पर धान रोपनी कर ग्रामीणों ने विरोध जताया. लोगों में इस बात का आक्रोश है कि सड़क निर्माण कार्य पूरा होने की तिथि 2022 थी, अब 2023 खत्म होने को है लेकिन पक्की सड़क नहीं बन पाई है. इस कारण बारिश के बाद कीचड़मय सड़क पर ग्रामीणों ने धान रोपनी कर विरोध दर्ज कराया. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में अर्धनिर्मित सड़क पर धान रोपनी
नवादा में अर्धनिर्मित सड़क पर धान रोपनी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2023, 4:35 PM IST

नवादा में अर्धनिर्मित सड़क पर धान रोपनी

नवादा : बिहार के नवादा में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. यहां ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपकर विरोध जताया. लोगों ने दो साल से लटके सड़क निर्माण पूरा करने की मांग की. यह मामला जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र का है. यहां मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत तारगीर से राजन गांव तक सड़क का निर्माण किया जाना है. सड़क का निर्माण कार्य बिहार राज्य ग्रामीण पथ विकास विकास एजेंसी के साथ संवेदक प्रतिमा कुमारी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें : Darbhanga News: सड़क पर लोगों ने की धान की रोपनी, जानें वजह

2022 में ही पूरा होना था सड़क निर्माण कार्य : ग्रामीणों के अनुसार 23 मई 2021 में सड़क निर्माण शुरू हुआ था. इस काम की समाप्ति तिथि 28 मई 2022 बोर्ड पर अंकित है, लेकिन कार्य समाप्ति के एक वर्ष बीत जाने के बाद सड़क नहीं बन पाई है. जब इस योजना के कार्य समाप्ति का बोर्ड लगाने के लिए संवेदक के लोग आए तो ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया और इसका विरोध शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि यहां सड़क निर्माण शुरू ही नहीं हुआ है. सिर्फ बोर्ड लगा दिया गया है.

"सड़क निर्माण यहां हुआ ही नहीं है. बारिश के कारण इस रोड में कीचड़ भर जाता है. सड़क पर पानी भर जाता है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. सड़क निर्माण का काम शुरू हुआ ही नहीं है". - सुजीत कुमार, ग्रामीण

बोर्ड पर नहीं लिखी है मेटेंनेंस की राशि : ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संवेदक के प्रतिनिधि विनोद कुमार से कई बार की है. इसके अलावा ग्रामीणों ने रजौली स्थित ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय में भी शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सिर्फ कार्य जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन मिला. इस सड़क की लंबाई 2.650 किलोमीटर है. बोर्ड में प्राक्कलित राशि के सामने 14988286 लाख लिखा गया है, लेकिन मेंटेनेंस के लिए अनुरक्षण राशि कुछ भी अंकित नहीं है.

राशि नहीं मिलने के कारण पूरा नहीं हुआ काम : संवेदक प्रतिमा कुमारी के प्रतिनिधि विनोद कुमार कहते हैं कि ग्रामीणों से हमें कभी मुलाकात नहीं हुई है. वहां कंस्ट्रक्शन का बोर्ड लगाया गया है. जिस दिन सड़क कार्य का निर्माण पूरा होगा उसे दिन से 5 वर्ष तक मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा. इसलिए जब तक सड़क कालीकरण नहीं होगी तब तक मेंटेनेंस का कार्य शुरू नहीं होगा. वहीं कार्य में लेट होने के कारण सरकार के यहां फंड में राशि नहीं होने की बात बताई गई.

"इस सड़क में मिट्टी भराई के कार्य का भी पैसा एक साल तक अटका हुआ था. इस कारण सड़क का काम पूर्ण होने में समय लग रहा है. विभाग ने शपथ पत्र भर कर लिया है. जिसमें दिसंबर माह तक कार्य को पूरा करने की बात कही गई है".- विनोद कुमार, संवेदक प्रतिनिधि

मजबूरन सड़क पर की धान रोपनी : ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. ऐसे में मजबूरन उन्हें सड़क पर धान की रोपनी कर अपना गुस्सा जाहिर करना पड़ रहा है. लेंगुरा पंचायत के तारगीर गांव के पिंटू कुमार वर्मा, अमरेश कुमार, सुरेश कुमार, रौशन कुमार,राकेश कुमार, पुरूषोत्तम कुमार,बिंदु सिंह, सुमन कुमार सौरभ कुमार,दीपक कुमार,रंजीत कुमार आदि ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन होगा.

"संवेदक प्रतिमा कुमारी तारगीर से राजन गांव तक सड़क का निर्माण करा रही हैं. इसमें अभी सड़क का कार्य पूरा नहीं हुआ है, यह मेरी जानकारी में भी है. संवेदक को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने की हिदायत दी जाएगी. साथ ही ग्रामीणों से भी मिलकर इस मामले में बात कर विशेष जानकारी ली जाएगी".- शशि शेखर, सहायक कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग

नवादा में अर्धनिर्मित सड़क पर धान रोपनी

नवादा : बिहार के नवादा में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. यहां ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपकर विरोध जताया. लोगों ने दो साल से लटके सड़क निर्माण पूरा करने की मांग की. यह मामला जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र का है. यहां मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत तारगीर से राजन गांव तक सड़क का निर्माण किया जाना है. सड़क का निर्माण कार्य बिहार राज्य ग्रामीण पथ विकास विकास एजेंसी के साथ संवेदक प्रतिमा कुमारी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें : Darbhanga News: सड़क पर लोगों ने की धान की रोपनी, जानें वजह

2022 में ही पूरा होना था सड़क निर्माण कार्य : ग्रामीणों के अनुसार 23 मई 2021 में सड़क निर्माण शुरू हुआ था. इस काम की समाप्ति तिथि 28 मई 2022 बोर्ड पर अंकित है, लेकिन कार्य समाप्ति के एक वर्ष बीत जाने के बाद सड़क नहीं बन पाई है. जब इस योजना के कार्य समाप्ति का बोर्ड लगाने के लिए संवेदक के लोग आए तो ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया और इसका विरोध शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि यहां सड़क निर्माण शुरू ही नहीं हुआ है. सिर्फ बोर्ड लगा दिया गया है.

"सड़क निर्माण यहां हुआ ही नहीं है. बारिश के कारण इस रोड में कीचड़ भर जाता है. सड़क पर पानी भर जाता है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. सड़क निर्माण का काम शुरू हुआ ही नहीं है". - सुजीत कुमार, ग्रामीण

बोर्ड पर नहीं लिखी है मेटेंनेंस की राशि : ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संवेदक के प्रतिनिधि विनोद कुमार से कई बार की है. इसके अलावा ग्रामीणों ने रजौली स्थित ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय में भी शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सिर्फ कार्य जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन मिला. इस सड़क की लंबाई 2.650 किलोमीटर है. बोर्ड में प्राक्कलित राशि के सामने 14988286 लाख लिखा गया है, लेकिन मेंटेनेंस के लिए अनुरक्षण राशि कुछ भी अंकित नहीं है.

राशि नहीं मिलने के कारण पूरा नहीं हुआ काम : संवेदक प्रतिमा कुमारी के प्रतिनिधि विनोद कुमार कहते हैं कि ग्रामीणों से हमें कभी मुलाकात नहीं हुई है. वहां कंस्ट्रक्शन का बोर्ड लगाया गया है. जिस दिन सड़क कार्य का निर्माण पूरा होगा उसे दिन से 5 वर्ष तक मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा. इसलिए जब तक सड़क कालीकरण नहीं होगी तब तक मेंटेनेंस का कार्य शुरू नहीं होगा. वहीं कार्य में लेट होने के कारण सरकार के यहां फंड में राशि नहीं होने की बात बताई गई.

"इस सड़क में मिट्टी भराई के कार्य का भी पैसा एक साल तक अटका हुआ था. इस कारण सड़क का काम पूर्ण होने में समय लग रहा है. विभाग ने शपथ पत्र भर कर लिया है. जिसमें दिसंबर माह तक कार्य को पूरा करने की बात कही गई है".- विनोद कुमार, संवेदक प्रतिनिधि

मजबूरन सड़क पर की धान रोपनी : ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. ऐसे में मजबूरन उन्हें सड़क पर धान की रोपनी कर अपना गुस्सा जाहिर करना पड़ रहा है. लेंगुरा पंचायत के तारगीर गांव के पिंटू कुमार वर्मा, अमरेश कुमार, सुरेश कुमार, रौशन कुमार,राकेश कुमार, पुरूषोत्तम कुमार,बिंदु सिंह, सुमन कुमार सौरभ कुमार,दीपक कुमार,रंजीत कुमार आदि ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन होगा.

"संवेदक प्रतिमा कुमारी तारगीर से राजन गांव तक सड़क का निर्माण करा रही हैं. इसमें अभी सड़क का कार्य पूरा नहीं हुआ है, यह मेरी जानकारी में भी है. संवेदक को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने की हिदायत दी जाएगी. साथ ही ग्रामीणों से भी मिलकर इस मामले में बात कर विशेष जानकारी ली जाएगी".- शशि शेखर, सहायक कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.