नवादाः 17वीं लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है. सभी कर्मी मतदान केंद्र पर डटे हुए हैं. मतदाताओं का आना लगातार जारी है. इस केंद्र पर एक बुजुर्ग महिला ने पहुंचकर अपना वोट डाला. जिसे मतदान केंद्र पर मौजूद महिला गाइड ने सहारा देकर वोटिंग कराई.
बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह अपना वोट देना कभी नहीं भूलती हैं. मतदान देने की उम्र से ही वह वोट डाल रहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग वोट नहीं डालते वह मूर्ख हैं. हमें अपना मतदान जरुर करना चाहिए.
कुल 1899 मतदान केंद्र
इस बार जिले में कुल 18 लाख 92 हजार 17 मतदाता वोट डालेंगे. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 83 हजार 65 है और महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 8 हजार 871 है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 81 है. नवादा जिले के अंदर कुल 1899 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
3 प्रतिशत वोटिंग पूरी
सभी बूथों पर मतदान जारी है. सुबह से ही जिन मतदान केंद्रों पर लोगों का सबसे ज्यादा आकर्षण है वह पिंक मतदान केंद्र है. सदर प्रखंड प्रागण में बना सखी पिंक मतदान केंद्र लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां सीधी टक्कर विभा देवी और चंदन सिंह के बीच है. अब तक नवादा में 3 प्रतिशत वोटिंग पूरी हो चुकी है.