नवादा: बिहार के नवादा में बुजुर्ग व्यक्ति की पीटकर हत्या (Old man beaten to death in Nawada) कर दी गई है. हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के ढेउरी गांव की बताई जा रही है. मृतक की पहचान ढेउरी गांव निवासी चांदो चौधरी के रूप में की गई है. बुजुर्ग व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.
पढ़ें-नवादा में जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या
गांजा विवाद में हुई बुजुर्ग की हत्या: बता दें कि गांव का ही एक व्यक्ति गांजा बेचता था और मृतक गांजा लाने के लिए उसके पास गया था. तभी दोनों में विवाद शुरू हो गया. मृतक की बेटी ने बताया कि 10-15 की संख्या में लोग पहुंचकर चांदो चौधरी को लाठी-डंडे से जमकर पीटने लगे. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों के द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
"गांजा बेचने के क्रम में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद 10 - 15 की संख्या में आए लोगों ने मेरे पिता को लाठी डंडे से मार कर अधमरा कर दिया. उनकी हालत गंभीर होने की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां उनकी मौत हो गई."-सुषमा कुमारी, मृतक की पुत्री
गांजा नहीं देने पर हुआ विवाद: बताया जा रहा है कि गांव का ही लालजीत कुमार गांजा और शराब बेचता है. मृतक चांदो चौधरी गांजा पीता था और गांजा लाने के लिए लालजीत के पास गया हुआ था. लालजीत ने उसे गांजा देने से इंकार कर दिया इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद के बाद मृतक चांदो चौधरी घर के बगल मैं बैठा हुआ था तभी लालजीत अपने सहयोगियों के साथ आया और लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर बुजुर्ग को अधमरा कर दिया. इलाज के दौरान सदर अस्पताल नवादा में उसकी मौत हो गई.
पढ़ें-मामूली विवाद बना मौत का कारण, आटा चक्की मिल मालिक ने की बुजुर्ग की हत्या