नवादा: जेईई-नीट परीक्षार्थियों की मदद करने के उद्देश्य से सोमवार को एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सूरज सिंह यादव ने प्रेस वार्ता किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनएसयूआई परीक्षार्थियों और छात्रों के समस्याओं के निवारण और हरसंभव मदद के लिए तत्पर रहती है.
लिंक पर करें रजिस्ट्रेशन
सूरज सिंह यादव ने कहा कि इसी बीच जेईई-नीट की परीक्षा होनी है और यातायात सुचारू रूप से चल नहीं रही है. ऐसे में वैसे छात्र जिन्हें परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत हो, तो वो हमारे लिंक https://docs.google.com पर रजिस्ट्रेशन करें.
परीक्षा केंद्रों पर कैंप
जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें हमारी टीम हरसंभव मदद करेगी. एनएसयूआई की ओर से परीक्षा केंद्रों पर कैंप भी लगाया जाएगा. ताकि उन्हें अगर किसी प्रकार की तत्काल मदद चाहिए तो, हमारी टीम उन्हें मदद करेगी. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राहुल कृष्णा, महा सचिव मौसम सिंह, रौशन कृष्णा, पंकज कृष्णा और सुनील यादव मौजूद रहे.