नवादा: सावन के पहले सोमवार को शिव की नगरी देवघर में लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जिले से भी वहां भारी तादाद में श्रद्धालु जा रहे हैं. लेकिन इसके लिए सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किया है. श्रद्धालुओं को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
इस बारे में श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां से एक भी स्पेशल ट्रेन देवघर के लिए नहीं चलाई जा रही है. देवघर जाने के लिए गया-हावड़ा एक्सप्रेस ही एकमात्र ट्रेन है. यहां से यह एकमात्र ट्रेन होने से इसमें काफी भीड़ हो जाती है. इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सरकार को यहां से एक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करनी चाहिए.
कोई स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था नहीं
वहीं, स्टेशन प्रबंधक आईडी चौधरी का कहना है कि नवादा से गया-हावड़ा एक्सप्रेस है जो सुल्तानगंज जाती है. दूसरी ट्रेन गया-जमालपुर-रामपुर हाट पैसेंजर ट्रेन है. यहां से कोई स्पेशल ट्रेन की सूचना नहीं है. सावन का महीना तो चल रहा है. लेकिन यहां से कावड़ियों के लिए स्पेशल ट्रेन की कोई व्यवस्था नहीं है.