नवादा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समाधान यात्रा के तहत नवादा में सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की. सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज यानी रविवार 22 जून को नवादा पहुंची. जहां पर नीतीश कुमार विकास कार्यों का जायजा लिए. नीतीश कुमार भगवानपुर पंचायत स्थित कबीरपुर टोला में पहुंचकर लोगों से बातचीत की. इसके साथ ही कबीरपुर टोला स्थित सामुदायिक भवन का निरीक्षण भी किया फिर विकास मिशन की महिलाओं से मिलकर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- Nitish Samadhan Yatra : 29 जनवरी को लखीसराय आएंगे CM, आज शिवसोना गांव का दौरा करेगी प्रशासनिक टीम
CM नीतीश कुमार की समाधान यात्रा : गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर नवादा में प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. आईटीआई में हेलीकॉप्टर से उतरते ही सीएम नीतीश कुमार सीधे कबीरपुर टोला पहुंचे. उद्यान निदेशालय एवं भगवानपुर ग्राम में लगाई गई प्रदर्शनी सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के तहत आलू और गेहूं की हो रही खेती का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने जिला बागवानी विकास समिति नवादा, जिला उद्यान कार्यालय नवादा द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में जैविक तरीके से उत्पादित मशरूम, केला, पपीता आदि का अवलोकन किया और उत्पादकों से बातचीत की.
किशोर समूह की बालिकाओं से की बात : पॉलीहाउस में हाइड्रोपोनिक फार्मिंग के संबंध में मुख्यमंत्री ने उत्पादकों से जानकारी ली. सामुदायिक भवन कबीरपुर में बिहार महादलित विकास मिशन के तहत संचालित भारतीय किशोर समूह की बालिकाओं से मुख्यमंत्री ने बातचीत की. मुख्यमंत्री ने कबीरपुर ग्राम के भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना, जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जीर्णोद्धार किए गए कुएं, हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली और नाली योजना का जायजा लिया. योजना का लाभार्थी, जीविका दीदियों द्वारा खोले गए राशन, श्रृंगार की दुकान एवं किए जा रहे गोपालन, मुर्गी पालन का भी मुख्यमंत्री ने जायजा लिया.
सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश : मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अनुदानित दर पर किसानों को दिए जाने वाले यंत्रों के संबंध में अधिक प्रचार प्रसार करें, ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो. धनकुट्टी मशीन को लेकर लोगों को जागरूक करें. इसके द्वारा कुटाई किए गए चावल की गुणवत्ता काफी बेहतर होती है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग सभी जिलों में जाकर एक-एक चीज को देख रहे हैं. यह देखना जरूरी है कि कहां पर कितना काम हुआ है
'गरीब तबके के लोगों के लिए जो काम किया जा रहा है, उसे वे लोग और आगे बढ़ाएंगे. कहीं जाने पर अगर यह पता चलता है कि यहां काम नहीं हो रहा है तो उसी समय हम जिलाधिकारी को इसे देखने के लिए कह देते हैं. यहां के साथ-साथ बाकी जगहों का काम भी होना चाहिए. जिले के लोगों की बात सुनने से सभी बातों की जानकारी मिल जाती है. इस वर्ष बरसात कम होने से बिहार के 9 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए.' - नीतीश कुमार, सीएम
नीतीश कुमार के साथ कई मंत्री थे मौजूद : समाधान यात्रा के क्रम में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, उद्योग मंत्री नवादा जिला प्रभारी समीर कुमार महासेठ एवं विज्ञान मंत्री सुमित कुमार सिंह , गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान , हिसुआ विधायक नीतू कुमारी, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, अपर सचिव शिक्षा दीपक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ , मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, सचिव अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण दिवेश सेहरा तथा कृषि सचिव एन सरवन कुमार, नवादा जिला युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन सहित अन्य लोग मौजूद थे.