नवादा: इस जिले की भी अजीब दास्तां है. कहीं लोग पुल के लिए तरस रहे हैं, तो कहीं पुल बनकर भी वीरान पड़ा हुआ है. पकड़ीबरावां प्रखंड अंतर्गत आनेवाली कौड़ियाही गांव को जोड़नेवाला नवनिर्मित पुल बदहाली के कगार पर पहुंच चुका है. आलम यह है कि इस पुल पर बिना गाड़ियों के चले ही दरारें पड़ने लगी हैं.
2017 में CM ने किया था उद्घाटन
2017 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उस समय के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस पुल का उद्घाटन किया था. इस पुल के बनने के बाद से आज तक इसके ऊपर से कोई गाड़ी नहीं गुजरी है, लेकिन दो साल के अंदर ही पुल में दरारें पड़ने लगीं हैं.
सीएम ने आनन-फानन में पुल का उद्वघाटन तो कर दिया, लेकिन पुल के आगे से कौड़ियाही और बुधौल को जोड़नेवाली सड़क आज तक नहीं बन पाई है. यही कारण है कि पुल पर आजतक कोई आवाजाही नहीं हो पाई है. यहां के लोगों को इस कारण काफी दिक्कतें हो रही हैं.
क्या कहते हैं स्थानीय
यहां के स्थानीय लोगों का कहना कि पुल से आगे सड़क नहीं बनने के कारण इस पर आवाजाही रुकी हुई है. लोगों ने बताया कि इसके आगे बनने वाली सड़क बुधौल को जाती है. इसके बन जाने से बुधौल से पकड़ीबरावां आना-जाना आसान हो जाएगा, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मोहम्मद अरशद ने बताया कि पुल का सर्वे कर लिया गया है और डीपीआर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि विभागीय स्वीकृति मिलने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.