ETV Bharat / state

Nawada News: कूड़ा फेंकने गयी महिला की करंट लगने से मौत, बचाने की कोशिश में पति और पुत्र झुलसे

नवादा के शाहपुर ओपी क्षेत्र स्थित बोझमा गांव में करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. इस हादसे में महिला का पति और बेटा झुलस गया. बताया जाता है कि महिला कूड़ा फेंकने के लिए बाहर गयी थी तभी वह बिजली के तार की चपेट में आ गयी. पढ़ें, विस्तार से.

महिला की मौत
महिला की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2023, 3:20 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले के शाहपुर ओपी क्षेत्र स्थित बोझमा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई. जबकि, इस हादसे में महिला का पति और बेटा झुलस गया. दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काशी चक में भर्ती कराया गया है. दोनों का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़ेंः Nawada News: गोविंदपुर में बिजली को लेकर उग्र हुए उपभोक्ता, बिजली ऑफिस में तोड़फोड़ आगजनी

कैसे हुआ हादसा: मृतक के परिजन ने बताया कि बिजली का तार विगत कुछ दिनों से गिरा हुआ था. कई बार बिजली विभाग को सूचना दी गई, परंतु इस और ध्यान नहीं दिया गया. आज महिला कूड़ा फेंकने के लिए बाहर गयी थी तभी वह तार की चपेट में आ गयी. महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसे बचाने के लिए उसका पति और बेटा भी मौके पर पहुंचा. महिला को करंट की चपेट से छुड़ाने के कोशिश में वे दोनों भी करंट की चपेट में आ गये.

पति और बेटा भी झुलसेः चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य लोग भी पहुंचे. तबतक महिला की मौत हो चुकी थी. महिला का पति और बेटा जख्मी था. उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों का इलाज चल रहा है. मृत महिला की पहचान बोझामा गांव निवासी मनोज सिंह की 45 वर्षीय पत्नी रूमा देवी के रूप में की गयी. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.

बिजली विभाग को ठहराया जिम्मेवारः पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. वे लोग हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेवार ठहरा रहे थे. उनका कहना था कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी बिजली विभाग ने तार को ठीक नहीं किया, जिसके फलस्वरूप यह हादसा हुआ.

नवादा: बिहार के नवादा जिले के शाहपुर ओपी क्षेत्र स्थित बोझमा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई. जबकि, इस हादसे में महिला का पति और बेटा झुलस गया. दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काशी चक में भर्ती कराया गया है. दोनों का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़ेंः Nawada News: गोविंदपुर में बिजली को लेकर उग्र हुए उपभोक्ता, बिजली ऑफिस में तोड़फोड़ आगजनी

कैसे हुआ हादसा: मृतक के परिजन ने बताया कि बिजली का तार विगत कुछ दिनों से गिरा हुआ था. कई बार बिजली विभाग को सूचना दी गई, परंतु इस और ध्यान नहीं दिया गया. आज महिला कूड़ा फेंकने के लिए बाहर गयी थी तभी वह तार की चपेट में आ गयी. महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसे बचाने के लिए उसका पति और बेटा भी मौके पर पहुंचा. महिला को करंट की चपेट से छुड़ाने के कोशिश में वे दोनों भी करंट की चपेट में आ गये.

पति और बेटा भी झुलसेः चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य लोग भी पहुंचे. तबतक महिला की मौत हो चुकी थी. महिला का पति और बेटा जख्मी था. उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों का इलाज चल रहा है. मृत महिला की पहचान बोझामा गांव निवासी मनोज सिंह की 45 वर्षीय पत्नी रूमा देवी के रूप में की गयी. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.

बिजली विभाग को ठहराया जिम्मेवारः पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. वे लोग हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेवार ठहरा रहे थे. उनका कहना था कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी बिजली विभाग ने तार को ठीक नहीं किया, जिसके फलस्वरूप यह हादसा हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.