ETV Bharat / state

आर्थिक तंगी के बावजूद NET JRF में नवादा की उषा ने हासिल किये 99.61 प्रतिशत अंक, बेटियों के लिए बनी प्रेरणास्रोत

नवादा की बेटी उषा ने आर्थिक विषमताओं को पार करते हुए अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया है. उसने नेट जेआरएफ (UGC NET JRF) में 99.61 प्रतिशत अंक हासिल किये है. अपनी इस उपलब्धि से वह बेटियों के प्रेरणास्रोत बन गयी है.

Nawada student Usha Kumari
Nawada student Usha Kumari
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 1:08 PM IST

नवादा: कहा जाता है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है. कोई भी बाधा प्रतिभा को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती. मेहनत करने वालों को सफलता हर हाल में मिलती है. कुछ ऐसा ही कारनामा किया है नवादा जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के अनिल सिंह व ममता देवी की पुत्री उषा कुमारी (Nawada student Usha Kumari) है.

उसने अपनी मेहनत के बल पर राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा यूजीसी नेट जेआरएफ (Junior Research Fellowship) में 99.61 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सिर्फ अपने गांव ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है. गांव की इस बेटी की सफलता की खबर सुनकर माफी समेत समपूर्ण क्षेत्र के लोग गौरवान्वित हैं.

ये भी पढ़ें: ये हुई न बात! पहली बेटी बैंक ऑफिसर, दूसरी IIT इंजीनियर, तीसरी बनीं SDM

बातचीत में उषा ने बताया कि उनका सपना मेहनत व लगन से मुकाम हासिल कर एक सफल एवं मजबूत नारी बनकर समाज की सेवा करना और भविष्य में नारी के अस्तित्व को और मजबूत बनाना है. उषा ने स्थानीय नेशनल इंटर विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा पास कर एसएन सिन्हा कॉलेज से इंटर एवं स्नातक की डिग्री हासिल की.

उसके बाद मगध विश्वविद्यालय बोधगया (Magadh University Bodh Gaya) से मातृभाषा हिंदी विषय में एमए करने के बाद ग्वालियर चली गई. वहां विभिन्न समस्याओं से जूझते हुए तथा जॉब करते हुए पठन-पाठन के खर्च की व्यवस्था स्वयं की. वह विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से पीएचडी (शोध) कर रही हैं. साथ ही प्रथम प्रयास में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता यूजीसी नेट और जेआरएफ में सफलता पायी.


ये भी पढ़ें: सर्जरी से कान में फिट कराया ब्लूटूथ, MBBS परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 2 मुन्नाभाई

अपने गांव की बेटी की इस सफलता से ग्रामीण सह भाजपा नेता निरंजन सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ नवादा के जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह, एसएन सिन्हा कॉलेज के सेवानिवृत लिपिक सियाराम सिंह, नप के पूर्व वार्ड पार्षद संजय कुमार, शिक्षाविद डॉ. गोविंद तिवारी, माफी ग्रामीण सह भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संजय कुमार मंगल तथा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष द्रोण प्रसाद सिंह सहित अन्य ने उषा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादा: कहा जाता है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है. कोई भी बाधा प्रतिभा को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती. मेहनत करने वालों को सफलता हर हाल में मिलती है. कुछ ऐसा ही कारनामा किया है नवादा जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के अनिल सिंह व ममता देवी की पुत्री उषा कुमारी (Nawada student Usha Kumari) है.

उसने अपनी मेहनत के बल पर राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा यूजीसी नेट जेआरएफ (Junior Research Fellowship) में 99.61 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सिर्फ अपने गांव ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है. गांव की इस बेटी की सफलता की खबर सुनकर माफी समेत समपूर्ण क्षेत्र के लोग गौरवान्वित हैं.

ये भी पढ़ें: ये हुई न बात! पहली बेटी बैंक ऑफिसर, दूसरी IIT इंजीनियर, तीसरी बनीं SDM

बातचीत में उषा ने बताया कि उनका सपना मेहनत व लगन से मुकाम हासिल कर एक सफल एवं मजबूत नारी बनकर समाज की सेवा करना और भविष्य में नारी के अस्तित्व को और मजबूत बनाना है. उषा ने स्थानीय नेशनल इंटर विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा पास कर एसएन सिन्हा कॉलेज से इंटर एवं स्नातक की डिग्री हासिल की.

उसके बाद मगध विश्वविद्यालय बोधगया (Magadh University Bodh Gaya) से मातृभाषा हिंदी विषय में एमए करने के बाद ग्वालियर चली गई. वहां विभिन्न समस्याओं से जूझते हुए तथा जॉब करते हुए पठन-पाठन के खर्च की व्यवस्था स्वयं की. वह विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से पीएचडी (शोध) कर रही हैं. साथ ही प्रथम प्रयास में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता यूजीसी नेट और जेआरएफ में सफलता पायी.


ये भी पढ़ें: सर्जरी से कान में फिट कराया ब्लूटूथ, MBBS परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 2 मुन्नाभाई

अपने गांव की बेटी की इस सफलता से ग्रामीण सह भाजपा नेता निरंजन सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ नवादा के जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह, एसएन सिन्हा कॉलेज के सेवानिवृत लिपिक सियाराम सिंह, नप के पूर्व वार्ड पार्षद संजय कुमार, शिक्षाविद डॉ. गोविंद तिवारी, माफी ग्रामीण सह भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संजय कुमार मंगल तथा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष द्रोण प्रसाद सिंह सहित अन्य ने उषा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.