नवादाः एसपी हरि प्रसाद एस ने शनिवार को कौआकोल थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में लगभग चार घंटे तक रहकर कई आवश्यक फाइलों और अभिलेखों को खंगाला. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारी और कर्मियों को कई निर्देश दिए.
जनता से करें मित्रवत व्यवहार- एसपी
निरीक्षण के दौरान एसपी ने चौकीदार से लेकर अधिकारियोंं से बारी-बारी से बात की. पुलिसकर्मियों को जनता के साथ मित्रवत पेश आने की सलाह दी. थाने की भौतिक स्थिति का जायजा लेते हुए रिकार्ड संधारण, सीरिसता, हाजत, मालखाना और थाना कार्यालय का भी अवलोकन किया.
अपराध नियंत्रण प्राथमिकता
एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण पुलिस की प्राथमिता है और शराबबंदी भी सख्ती से लागू होनी चाहिए. लोगों को बेवजह थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़े. मामला दर्ज होने के बाद तत्काल कार्रवाई में जुट जाएं और आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मौके पर पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, पुलिस इंस्पेक्टर लाल बिहारी पासवान और थानाध्यक्ष मनोज कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.