नवादा : बिहार के नवादा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में नहर पर एक बस ने दो बाइक में ठोकर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि बहन समेत चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी है. हादसे के बाद चीख पुकार मच गयी. लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ेंः Road Accident In Nawada: अनियंत्रित ट्रक ने चार युवक को रौंदा, तीन की मौत
एक की मौतः मृतका की पहचान जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के खखरी गांव निवासी गोपाल सिंह की पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गई है. घायलों में मृतका की बहन रंजू देवी व उसका बेटा अविनाश शामिल है. इसके अलावा हाजीपुर के भी दो युवक जख्मी हुए हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है. दोनों बाइक पर सवार चार लोग जख्मी हो गए.
कैसे हुआ हादसाः परिजनों के मुताबिक मृतका के पिता भदोखरा निवासी किशोरी सिंह की तबीयत खराब थी. उन्हें देखने के लिए सुनीता देवी एक दिन पहले मंगलवार को मायके गयी थी. उसी दिन पिता को डाॅक्टर से दिखवायी थी. फिर अगले दिन बुधवार को नवादा से उनकी जांच रिपोर्ट लेकर बाइक से मायके लौट रही थी. तभी बस ने बाइक में टक्कर मार दी. इसी दौरान वहां से गुजर रही एक अन्य बाइक में भी ठोकर मार दी.
मौके पर मची अफरातफरीः इस घटना में सुनीता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दोनों बाइक पर सवार चार लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद परिजनों के कोहराम मच गया. काफी संख्या में परिजन व ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंच गए. परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.