ETV Bharat / state

नवादा शहर को अब गंदगी से मिलेगी मुक्ति! नगर परिषद ने खरीदी नई सीवरेज मशीन - सीवरेज जाम की समस्या से निजात

फिलहाल, परिषद की दो बड़ी सीवरेज मशीन से काम चल रहा था, जिसकी स्थिति ठीक नहीं रहती है. जिससे सीवरेज जाम को लेकर लोगों की काफी शिकायतें आ रही थी.

नगर परिषद ने खरीदा सीवरेज मशीन
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 1:07 PM IST

नवादा: शहर को अब सीवर लाइन में हो रही जाम की समस्या और उससे लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिलेगी. नगर परिषद ने अत्याधुनिक तकनीक से बनी सीवरेज सेक्शन मशीन खरीदी है. जिसकी लागत 13 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है. इस आधुनिक मशीन से सीवर की सफाई होगी और लोगों को सीवरेज जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इस मशीन की क्षमता 1 हजार लीटर है. इससे आसानी से छोटी सड़कों के नाली और सीवर लाइन की सफाई भी हो सकती है.

Sewerage section machine
सीवरेज सेक्शन मशीन

सीवरेज जाम की आ रही थी काफी शिकायतें
नवादा शहर में जगह-जगह सीवरेज जाम की समस्या आम बात है. यहां जाम के कारण नाले का पानी लोगों के घरों में भी दस्तक देने से गुरेज नहीं करता. नगर परिषद के शहरी क्षेत्र में कोई ऐसा कॉलोनी या गली मोहल्ले नहीं है, जहां सीवर लाइन जाम होने की समस्या न हो. थोड़ी सी बरसात में शहर अस्त-व्यस्त हो जाता है. फिलहाल, परिषद की दो बड़ी सीवरेज मशीन से काम चल रहा था, जिसकी स्थिति ठीक नहीं रहती है. जिससे सीवरेज जाम को लेकर लोगों की काफी शिकायतें आ रही थी. उन शिकायतों को अब निपटाने में आसानी होगी. सीवर लाइनों की सफाई के लिए खरीदी गई सेक्शन मशीन का काम शुरू हो गया है.

नवादा शहर को मिलेगी अब गंदगी से मुक्ति

'कीमत करीब साढ़े 13 लाख'
दिल्ली से सेक्शन मशीन लेकर आये क्वालिटी इंजीनियर तरुण कुमार मिश्रा का कहना है कि अभी एक का ही आर्डर मिला था. यह अगर सफल रहा तो और सात अन्य सफाई की मशीन भी आएगी. इससे शहर में फैली गंदगी से लोगों को निजात मिलेगा. वहीं, नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता देवेंद्र सुमन का कहना है कि बड़े सीवरेज मशीन तो हमारे पास थे. लेकिन छोटे मशीन हमारे पास नहीं थे, जिससे गली-मोहल्ले की सफाई ठीक से नहीं हो पाती थी. इसलिए हमने एक हजार लीटर का सिवरेज मशीन खरीदी है. जिसकी कीमत करीब साढ़े 13 लाख है. अगर यह सफल रहा तो और खरीद के लिए टेंडर निकाले जाएंगे.

नवादा: शहर को अब सीवर लाइन में हो रही जाम की समस्या और उससे लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिलेगी. नगर परिषद ने अत्याधुनिक तकनीक से बनी सीवरेज सेक्शन मशीन खरीदी है. जिसकी लागत 13 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है. इस आधुनिक मशीन से सीवर की सफाई होगी और लोगों को सीवरेज जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इस मशीन की क्षमता 1 हजार लीटर है. इससे आसानी से छोटी सड़कों के नाली और सीवर लाइन की सफाई भी हो सकती है.

Sewerage section machine
सीवरेज सेक्शन मशीन

सीवरेज जाम की आ रही थी काफी शिकायतें
नवादा शहर में जगह-जगह सीवरेज जाम की समस्या आम बात है. यहां जाम के कारण नाले का पानी लोगों के घरों में भी दस्तक देने से गुरेज नहीं करता. नगर परिषद के शहरी क्षेत्र में कोई ऐसा कॉलोनी या गली मोहल्ले नहीं है, जहां सीवर लाइन जाम होने की समस्या न हो. थोड़ी सी बरसात में शहर अस्त-व्यस्त हो जाता है. फिलहाल, परिषद की दो बड़ी सीवरेज मशीन से काम चल रहा था, जिसकी स्थिति ठीक नहीं रहती है. जिससे सीवरेज जाम को लेकर लोगों की काफी शिकायतें आ रही थी. उन शिकायतों को अब निपटाने में आसानी होगी. सीवर लाइनों की सफाई के लिए खरीदी गई सेक्शन मशीन का काम शुरू हो गया है.

नवादा शहर को मिलेगी अब गंदगी से मुक्ति

'कीमत करीब साढ़े 13 लाख'
दिल्ली से सेक्शन मशीन लेकर आये क्वालिटी इंजीनियर तरुण कुमार मिश्रा का कहना है कि अभी एक का ही आर्डर मिला था. यह अगर सफल रहा तो और सात अन्य सफाई की मशीन भी आएगी. इससे शहर में फैली गंदगी से लोगों को निजात मिलेगा. वहीं, नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता देवेंद्र सुमन का कहना है कि बड़े सीवरेज मशीन तो हमारे पास थे. लेकिन छोटे मशीन हमारे पास नहीं थे, जिससे गली-मोहल्ले की सफाई ठीक से नहीं हो पाती थी. इसलिए हमने एक हजार लीटर का सिवरेज मशीन खरीदी है. जिसकी कीमत करीब साढ़े 13 लाख है. अगर यह सफल रहा तो और खरीद के लिए टेंडर निकाले जाएंगे.

Intro:नवादा। नवादा शहर को अब सीवर लाइन में हो रही जाम की समस्या और उससे लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिलेगा।नगर परिषद ने अति आधुनिक तकनीक से बनी सीवरेज सेक्शन मशीन खरीदी है जिसकी लागत 13 लाख 60 हजार रुपये बताये जा रहे हैं। इस आधुनिक मशीन से सीवर की सफ़ाई होगी और लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इस मशीन की क्षमता 1 हजार लीटर की है इससे आसानी से छोटी सड़कों के नली, सीवर लाइन की सफाई भी हो सकती है। परिषद की एक चेकिंग मशीन से जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। सीवरेज जाम की समस्या परेशानियों का सबब नवादा शहर में जगह-जगह सीवरेज जाम की समस्या आम बात है। यहां जाम के कारण नाले का पानी लोगों के घरों में भी दस्तक देने से गुरेज नहीं करता। सीवरेज जाम की समस्या आम जनों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। नगर परिषद के शहरी क्षेत्र में कोई ऐसा कॉलोनी या गली मोहल्ले नहीं हैं जहां सीवर लाइन जाम होने की समस्या न हो। थोड़ी सी बरसात में शहर अस्त-व्यस्त हो जाता है। फिलहाल, परिषद की दो बड़ी सीवरेज मशीन से काम चल रहा था जिसकी स्थिति ठीक नहीं रहती है लेकिन अब इसके आ जाने से शहरवासियों को काफी राहत मिलनेवाली है। सीवरेज जाम को लेकर लोगों की काफी शिक़ायतें आ रही थी उन शिकायतों को अब निपटाने में आसानी होगी। जल्द शुरू होगी सफाई का काम सीवर लाइनों की सफाई के लिए खरीदी गई सक्शन मशीन का काम शुरू हो गया है। जल्द जमाव की शिकायतों पर अब जल्द समाधान हो सकेगा। क्या कहते हैं लोग स्थानीय दीपक कुमार का कहना है, इसके आ जाने से शहर में जो जलजामव और गंदगी फैली रहती है उससे छुटकारा मिलेगा। क्या कहता है इंजीनियर दिल्ली से सेक्शन मशीन लेकर आये क़्वालिटी इंजीनियर तरुण कुमार मिश्रा का कहना है कि अभी एक का ही आर्डर मिला था यह अगर सफल रहा तो और अन्य 7 सफाई के मशीन भी आएंगे। इससे शहर में फैली गंदगी से लोगों को निजात मिलेगा। क्या कहते हैं पदाधिकारी नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता देवेंद्र सुमन का कहना है बड़े सीवरेज मशीन तो हमारे पास थे लेकिन छोटे मशीन हमारे पास नहीं थे जिससे गली -मोहल्ले की सफाई ठीक से नहीं हो पाती थी। इसलिए हमने 1 हजार लीटर का सिवरेज मशीन खरीदी है जिसकी कीमत करीब साढ़े 13 लाख है। अगर यह सफल रहा तो और खरीद के लिए टेंडर निकले जाएंगें।


Body:म


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.