ETV Bharat / state

नवादा में उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़े तीन तस्कर, शराब की बहुत बड़ी खेप बरामद - liquor ban in bihar

बिहार के नवादा जिले में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने यहां से तीन तस्करों सहीत 17 पेटी कैन बियर और 100 लीटर देसी शराब अपने गिरफ्त में लिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर मिली जानकारी के तहत यह छापेमारी की थी.

नवादा में उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़े तीनो तस्कर और शराब की खेप
नवादा में उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़े तीनो तस्कर और शराब की खेप
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 3:50 PM IST

नवादा: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी के किस्से आम से हो गए हैं. बिहार पुलिस के लिए शायद ही कोई ऐसा दिन होता होगा जिस दिन उसका सामना बिहार के शराग तस्करों और माफियाओं से नहीं होता हो. शराबतस्करी से जुड़ी ऐसी ही एक खबर बिहार के नवादा जिले से सामने आई है. जहां उत्पाद विभाग की टीम को शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है.

ये भी पढ़े: वायरल है! बंदी वाले बिहार में गट-गट शराब गटक रहे मदरसा हमीदिया के अध्यक्ष

पुलिस को मिली थी तस्करों की गुप्त सूचना

जानकारी के अनुसार नवादा के उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को भारी मात्रा में शराब की खेप के संग पकड़ा है. मामला जिले के रोह थाना क्षेत्र के मडरा गांव के पास का है. बताया जाता है कि पुलिस को शराब तस्करों के बारे में पहले से ही गुप्त सूचना मिली थी. इसी के अधार पर पुलिस ने छापेमारी की.

मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के एसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर छापेमारी की गई थी. जिसमें पुलिस ने एक वाहन से 17 पेटी कैन बियर और 100 लीटर देसी शराब जब्त किया है. वहीं मौके से तीन तस्करों को भी पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी पाई है. फिलहाल, तीनों शराब कारोबारी से पूछताछ की जा रही है. सभी पर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़े: मंत्री रामसूरत राय के बचाव में उतरे नीरज बबलू, बोले- 'स्कूल में शराब बरामदगी से उनका दूर-दूर तक वास्ता नहीं'

बताते चलें कि बिहार में साल 2016 से ही पूर्णरूप से शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके सूबे में लगातार शराब की खेप पहुंचाने की कोशिश शराब माफिया और तस्कर करते रहते हैं. इसी दौरान आए दिन पुलिस से इनकी भिड़ंत की खबरे भी आती रहती हैं.

नवादा: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी के किस्से आम से हो गए हैं. बिहार पुलिस के लिए शायद ही कोई ऐसा दिन होता होगा जिस दिन उसका सामना बिहार के शराग तस्करों और माफियाओं से नहीं होता हो. शराबतस्करी से जुड़ी ऐसी ही एक खबर बिहार के नवादा जिले से सामने आई है. जहां उत्पाद विभाग की टीम को शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है.

ये भी पढ़े: वायरल है! बंदी वाले बिहार में गट-गट शराब गटक रहे मदरसा हमीदिया के अध्यक्ष

पुलिस को मिली थी तस्करों की गुप्त सूचना

जानकारी के अनुसार नवादा के उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को भारी मात्रा में शराब की खेप के संग पकड़ा है. मामला जिले के रोह थाना क्षेत्र के मडरा गांव के पास का है. बताया जाता है कि पुलिस को शराब तस्करों के बारे में पहले से ही गुप्त सूचना मिली थी. इसी के अधार पर पुलिस ने छापेमारी की.

मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के एसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर छापेमारी की गई थी. जिसमें पुलिस ने एक वाहन से 17 पेटी कैन बियर और 100 लीटर देसी शराब जब्त किया है. वहीं मौके से तीन तस्करों को भी पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी पाई है. फिलहाल, तीनों शराब कारोबारी से पूछताछ की जा रही है. सभी पर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़े: मंत्री रामसूरत राय के बचाव में उतरे नीरज बबलू, बोले- 'स्कूल में शराब बरामदगी से उनका दूर-दूर तक वास्ता नहीं'

बताते चलें कि बिहार में साल 2016 से ही पूर्णरूप से शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके सूबे में लगातार शराब की खेप पहुंचाने की कोशिश शराब माफिया और तस्कर करते रहते हैं. इसी दौरान आए दिन पुलिस से इनकी भिड़ंत की खबरे भी आती रहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.