नवादा: भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार निर्वाचकों की सुविधा और सहजता के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा समाहरणालय में ई-ईपिक कियोस्क सह डीसीसी सेंटर का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य ई-ईपिक कियोस्क के माध्यम से ई-केवाईसी कराकर मोबाइल द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड करने में सुविधा होगी.
यह भी पढ़ें: कैमूर में दो लोगों की शराब पीने से मौत की आशंका, आधिकारिक पुष्टि नहीं
उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिए दिशा निर्देश
वहीं, उन्होंने कहा कि इसे सभी निर्वाचक वोटर, हेल्पलाइन, मोबाइल ऐप और वोटर पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. यशपाल मीणा कहा कि वैसे निर्वाचक जिनके मोबाइल नम्बर पंजीकृत नहीं हैं. उन्हें ई-केवाईसी का विकल्प दिया जाएगा. वहीं, ई-केवाईसी के लिए निर्वाचक ऑप्शन में जाकर अपनी निर्वाचन विवरणी के माध्यम से अपने मोबाईल नम्बर को पंजीकृत करा सकते हैं. उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ई-इपिक कियोस्क का बृहद प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें ताकि जिलावासी इसका लाभ ले सकें.
यह भी पढ़ें: रूपेश मर्डर केस: खुलासे के बाद पीड़ित परिवार से मिलने छपरा पहुंचे पटना एसएसपी
डीएम ने ईवीएम भंडार गृह का निरीक्षण किया
वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी यश पाल मीणा ने समाहरणालय स्थित ईवीएम भंडार गृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, सहायक उप निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित रहे.