ETV Bharat / state

Chhath Puja 2023: नवादा में DM ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश - बिहार न्यूज

Chhath Puja In Nawada: नवादा में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है. डीएम से लेकर पुलिस अधिकारी तक हर कोई छठ पूजा की तैयारी में जुट गए हैं. इस बीच नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 1:20 PM IST

नवादा: बिहार में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय आस्था व उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत 17 नवंबर से होने वाली है. ऐसे में छठ घाटों पर पूजा की तैयारियों को लेकर हर जिलों के डीएम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. इस बीच नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक भी मौजूद दिखें. सभी ने छठ की तैयारी एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

अधिक भीड़ वाले छठ घाटों पर बनेगा वॉच टावर: वहीं, जिला अधिकारी ने नवादा नगर परिषद क्षेत्र स्थित कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. जहां सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. साथ ही उन्होंने अधिक भीड़ वाले छठ घाटों पर वॉच टावर एवं निरंतरण कक्ष बनाने की बात कहीं. उन्होंने बताया कि छठ घाटों पर दंडाअधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी.

ये लोग रहे मौजूद: वहीं, जिलाधिकारी ने योजनाबद्ध एवं समय बाद ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को पूजा समिति से समन्वय स्थापित कर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने की हिदायत दी. वहीं, इस अवसर पर विकास आयुक्त अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी चेयरमैन प्रतिनिधि अंचल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

"छठ पूजा को लेकर हर साल की तरह इस साल भी हर घाट पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किए गए है. हर चौक चौराहे पर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतेजाम किए जा रहे है. कुछ रास्तों पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी. वहीं, घाटों पर स्थानीय गोताखोरों की तैनाती की गई है. साथ ही एसटीआरएफ की टीम एवं बस टावर का भी इंतजाम किया जा रहा है." - आशुतोष कुमार वर्मा, डीएम, नवादा.

इसे भी पढ़े- Chhath Puja 2023 : लखीसराय में छठ पूजा को लेकर DM-SP का निरीक्षण, 32 घाटों का जायजा लेते हुए दिये निर्देश

नवादा: बिहार में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय आस्था व उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत 17 नवंबर से होने वाली है. ऐसे में छठ घाटों पर पूजा की तैयारियों को लेकर हर जिलों के डीएम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. इस बीच नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक भी मौजूद दिखें. सभी ने छठ की तैयारी एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

अधिक भीड़ वाले छठ घाटों पर बनेगा वॉच टावर: वहीं, जिला अधिकारी ने नवादा नगर परिषद क्षेत्र स्थित कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. जहां सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. साथ ही उन्होंने अधिक भीड़ वाले छठ घाटों पर वॉच टावर एवं निरंतरण कक्ष बनाने की बात कहीं. उन्होंने बताया कि छठ घाटों पर दंडाअधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी.

ये लोग रहे मौजूद: वहीं, जिलाधिकारी ने योजनाबद्ध एवं समय बाद ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को पूजा समिति से समन्वय स्थापित कर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने की हिदायत दी. वहीं, इस अवसर पर विकास आयुक्त अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी चेयरमैन प्रतिनिधि अंचल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

"छठ पूजा को लेकर हर साल की तरह इस साल भी हर घाट पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किए गए है. हर चौक चौराहे पर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतेजाम किए जा रहे है. कुछ रास्तों पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी. वहीं, घाटों पर स्थानीय गोताखोरों की तैनाती की गई है. साथ ही एसटीआरएफ की टीम एवं बस टावर का भी इंतजाम किया जा रहा है." - आशुतोष कुमार वर्मा, डीएम, नवादा.

इसे भी पढ़े- Chhath Puja 2023 : लखीसराय में छठ पूजा को लेकर DM-SP का निरीक्षण, 32 घाटों का जायजा लेते हुए दिये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.