ETV Bharat / state

नवादा : DM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की कोविड- 19 संबंधित समीक्षा बैठक

नवादा जिले के जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड- 19 संबंधित समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रतिदिन 255 सैंपल प्रतिदिन जांच करने का लक्ष्य दिया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 10:35 PM IST

नवादा: जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से को कोविड-19 से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षात्मक बैठक की. उन्होंने जिले में बढ़ते कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने विजिलेंस कोविड-19 की सैम्पलिंग जांच रेपिड एंटीजेन किट से किए जाने की जानकारी भी ली.

255 सैंपल प्रतिदिन जांच करने का दिया लक्ष्य
इस समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने प्रतिदिन सैंपल जांच का लक्ष्य अनुमंडल स्तर पर 50 एवं पीएचसी स्तर पर 15-20 तक यानी जिले में कुल 255 सैंपल प्रतिदिन जांच के लिए सुनिश्चित करने को कहा है. ताकि ज्यादा से ज्यादा कोरोना संक्रिमतों की पहचान की जा सके और उसका ससमय उपचार किया जा सके.

प्रभारी CS को दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि अपनी बीमारी को न छुपाए तेज बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर नजदीकी जांच केंद्र में जाकर जांच कराएं. जांच केंद्र पर आवश्यक न जाएं. साथी ही, प्रभारी सीएस डॉ. अशोक कुमार को निर्देश दिया है कि, पीएचसी स्तर पर रेपिड एंटीजेन किट के द्वारा वैसे व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर सैंपल जांच कराएं जिनका लक्षण कोविड-19 से संबंधित है.

SDM को जांच केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश
जांच केंद्र पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी नवादा को निर्देश दिया गया है कि जांच स्थल पर लोगों की भीड़ न होने दें. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों में बैरिकेटिंग की गई है. सैनिटीजिंग का कार्य किया जा रहा है उन क्षेत्रों में दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. सभी पर नजर बनाए रखें.

नवादा: जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से को कोविड-19 से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षात्मक बैठक की. उन्होंने जिले में बढ़ते कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने विजिलेंस कोविड-19 की सैम्पलिंग जांच रेपिड एंटीजेन किट से किए जाने की जानकारी भी ली.

255 सैंपल प्रतिदिन जांच करने का दिया लक्ष्य
इस समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने प्रतिदिन सैंपल जांच का लक्ष्य अनुमंडल स्तर पर 50 एवं पीएचसी स्तर पर 15-20 तक यानी जिले में कुल 255 सैंपल प्रतिदिन जांच के लिए सुनिश्चित करने को कहा है. ताकि ज्यादा से ज्यादा कोरोना संक्रिमतों की पहचान की जा सके और उसका ससमय उपचार किया जा सके.

प्रभारी CS को दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि अपनी बीमारी को न छुपाए तेज बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर नजदीकी जांच केंद्र में जाकर जांच कराएं. जांच केंद्र पर आवश्यक न जाएं. साथी ही, प्रभारी सीएस डॉ. अशोक कुमार को निर्देश दिया है कि, पीएचसी स्तर पर रेपिड एंटीजेन किट के द्वारा वैसे व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर सैंपल जांच कराएं जिनका लक्षण कोविड-19 से संबंधित है.

SDM को जांच केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश
जांच केंद्र पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी नवादा को निर्देश दिया गया है कि जांच स्थल पर लोगों की भीड़ न होने दें. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों में बैरिकेटिंग की गई है. सैनिटीजिंग का कार्य किया जा रहा है उन क्षेत्रों में दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. सभी पर नजर बनाए रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.