नवादा: जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ वारिसलीगंज व पकरीबरांवा पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल परिसर में जहां-तहां पड़े गंदगी देख वे भड़क गए. डीएम ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को जमकर फटकार लगाते हुए सुधर जाने की नसीहत भी दी.
अस्पताल प्रबंधन में मचा हड़कंप
डीएम के औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. अस्पताल में मौजूद स्वस्थ्यकर्मी दौड़-भाग करते नजर आए. मौके पर मौजूद लेखापाल से डीएम ने जब उपस्थिति पंजी की मांग की तब लेखापाल ने कमरे में ताला बंद रहने की बात कही. जिसके बाद उन्होंने कमरे का ताला तोड़ने का निर्देश दिया. हालांकि, तब तक डीएम प्रसव कक्ष की ओर चले गए. जहां उन्होंने नर्सों से प्रसव कक्ष का हाल जाना.
लिखित शिकायत देने का दिया निर्देश
डीएम के औचक निरिक्षण की सूचना मिलने के बाद वारिसलीगंज प्रखंड उप प्रमुख अमरेश मिस्त्री, राजद नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव अस्पातल पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल की कुव्यवस्था, चिकित्सकों की लापरवाही समेत अन्य शिकायत से डीएम को अवगत कराया. जिस पर डीएम ने लिखित शिकायत कर उसकी प्रतिलिपि एसडीएम को भी देने का निर्देश दिया.
मौके पर डीएम ने ओपीडी चैंबर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंन ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मियों के बारे में जानकारी ली और अस्पताल प्रबंधन को ऐसे कर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी, एसडीएम उमेश कुमार भारती समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि लॉक डाउन और चुनाव के बाद वारिसलीगंज और पकरीबरांवा पीएचसी के कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिल रही थी. जिसके बाद डीएम ने अस्पातल का औचक निरीक्षण किया.