नवादा: जिले के शहरी इलाकों में भीषण जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया. जिसमें गुरुवार को सब्जी मार्केट और पुराने बाजार से लेकर कलाली रोड तक दुकान के आगे सड़कों पर अतिक्रमण कर बनाए गए शेड को हटाया. वहीं, जिला प्रशासन ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी.
बता दें कि अतिक्रमण के कारण शहर में हरेक दिन घंटो जाम की समस्या होती थी. वहीं, कई प्रशासनिक अधिकारी भी इस जाम में फंस जाते थे. इसी कारण से जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया था.
![nawada district administration take action on illegal encroachment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:14:50:1593683090_bh-naw-atikrmanhatayagaya-vis04-bhc10075_02072020131229_0207f_1593675749_763.jpg)
प्रशासन का चला पीला पंजा
बताया जा रहा है कि बुधवार को भी प्रशासन की ओर से अनाउंसमेंट किया गया था, कि लोग सामान अपनी दुकान के अंदर रखें और अतिक्रमण खुद हटा लें, लेकिन लोगों ने कोई सुनवाई नहीं की. इसके बाद प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की.