नवादा: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को जिले के नरहट प्रखंड के बीडीओ राजमिति पासवान और एएसआई अजय कुमार ने शेखपुरा बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया. वहीं, सीओ रजनी कुमारी ने नरहट प्रखंड के चांदनी चौक बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क के बाजार आए दर्जनों लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़े:सड़क पर उतरे डीएम, चोरी-छिपे चल रहे स्कूलों को कराया बंद, डीईओ को दिया कार्रवाई का आदेश
दुकानदारों के खिलाफ की गई कार्रवाई
बाजार में सघन मास्क चेकिंग के दौरान बिना मास्क के दिखने वालों से जुर्माना वसूला गया. वहीं मास्क नहीं लगाने को लेकर कुछ दुकानदारों से भी जुर्माना वसूला गया.
इसे भी पढ़े:पटना: कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी, मास्क चेकिंग अभियान तेज
लोगों के बीच बांटा गया मास्क
बाजार में जिन लोगों से मास्क नहीं लगाने को लेकर जुर्माना वसूला गया. उसे प्रशासन की ओर से एक मास्क भी उपलब्ध करवाया गया. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. जो भी व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करेगा, उससे जुर्माना वसूलने का प्रावधान है. लेकिन इसके बाद भी बाजारों में लोग बिना मास्क के घुमते नजर आ रहे हैं.