नवादा: बिहार के नवादा में ससुराल वालों पर दहेज के लिए (murder of woman in nawada) विवाहिता की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है. मृतक की पहचान नवीन नगर मोहल्ला निवासी सूरज कुमार की पत्नी रानी देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गए हैं. वहीं पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : Nawada News: भीड़ में साली समझकर किसी और का पकड़ा हाथ, ग्रामीणों ने युवक की कर दी कुटाई
घर में बंद कर पीटता था : घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके पति ने उसे घर में बंद कर बुरी तरह से पीटा था. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई. इस दौरान उसका इलाज भी ससुराल वालों ने नहीं कराया. अंत में मायके वालों ने उसका इलाज कराया. चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया गया. पटना में इलाज कराने के बाद डॉक्टरों ने उसे घर ले जाने को कहा और आज उसकी मौत हो गई.
"ससुराल वाले उसे अक्सर प्रताड़ित किया करते थे. पिटाई से उसके रीढ़ की हड्डी में उसे बुरी तरह से चोट लगी थी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गए हैं." - परिजन
2020 में शादी हुई थी: मृतक महिला के पिता ने बताया कि वर्ष 2020 में उसकी शादी सूरज कुमार से हुई थी और शादी के बाद लगातार दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. शादी के समय उन्होंने दहेज भी दिया गया था, लेकिन शादी के बाद उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित करने लगे. पति दहेज को लेकर आये दिन उसके साथ मारपीट करता था.
दो लोग फरार: महिला की मौत के बाद ससुराल पक्ष के दो लोग फरार है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. जिसके बाद परिजन शव को लेकर घर पहुंचे.