नवादा : बिहार के नवादा में पागल कुत्ता का आतंक (Dog bites 21 people in Nawada) से लोग खौफ में हैं. आए दिन कुत्ता लोगों को शिकार बना रहा है. हाल में कुत्ते ने जिले के विभिन्न गांवों के लोगों को निशाना बनाया है. ताजा मामला जिले के सिरदला प्रखंड के विभिन्न गांव का है. एक पागल कुत्ते ने काट कर 21 लोगों को जख्मी कर दिया है. जख्मी हालत में सभी को सिरदलत पीएससी में भर्ती कराया गया, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः Patna News: पटना में बढ़ा आवारा कुत्तों का आतंक, एक दिन में दर्जनभर लोगों को काटा
नवादा में कुत्ता ने 21 लोगों को काटाः प्राप्त जानकारी के अनुसार को पागल कुता के काटने से जख्मी ऊपरडीह गांव में कमलेशिया देवी, वर्षवा देवी, भट्ट बीघा गांव में विकास कुमार, बृजनंदन कुमार, जाहिद हुसैन, फैजा प्रवीन, सलिना खातून, नागफिर परवीन, तसरीन परवीन, मनीष कुमार, सागर कुमार, मोहम्मद असलम, खलकू गांव में अनीता देवी उमेश चौधरी दीपक कुमार जितेंद्र कुमार कुलदीप राजवंशी शामिल हैं.
आए दिन शिकार बना रहा कुत्ताः वहीं, केंदुआ गांव में रामविलास सिंह, संजू कुमारी, पीयूष कुमार शामिल हैं. कुत्ते ने 21 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है. जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में किया जा रहा है. कुत्ते के हमले से घायल लोगों ने बताया कि आए दिन कुत्ता लोगों को शिकार बना रहा है. प्रशासन को इसके बारे में कई बार सूचनी दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
"आए दिन कुत्ता लोगों को शिकार बना रहा है. राह चलते लोगों पर हमला कर देता है, जिससे गांव के कई लोग घायल हो गए हैं. प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हमलोग अपना इलाज कराने के लिए पहुंचे हैं." - कुत्ते के हमले से जख्मी पीड़ित