नवादा: बिहार के नवादा में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत (Man Dies At Nawada Railway Line) हो गई. क्यूल- गया रेलखंड पर खोरी नदी पुल पर अज्ञात व्यक्ति के लाश को देखा गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने मृतक युवक के लाश को अपने कब्जें में लेकर नगर थाना की पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है और मामले की छानबीन में जुटी है.
यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: चलती ट्रेन से सोनपुर स्टेशन पर कूद रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत: यह हादसा नवादा-क्यूल-गया रेलखंड पर स्थित खोरी नदी पुल (Dead Body Recovered From Kiul Gaya Railway Line) का है. जहां ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई.
शव की शिना बताया जाता है कि गया से नवादा की ओर आ रही मेमो ट्रेन से कटकर इस युवक की मौत हुई है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. सूचना मिलते ही जीआरपी ने शव को उठाकर नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया है. ताकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सके और शव की शिनाख्त हो पायी.
यह भी पढ़ें- बेतिया: सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला और दो बच्चियों की मौत