नवादा : बिहार के नवादा में एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. बताया गया है कि जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के राम बागी आश्रम के समीप ट्रेन से गिरने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शव की खबर सुनकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई.
ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौतः शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के बाद सीतामढ़ी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद काफी लोगों की भीड़ वहां जुट तो गई, लेकिन कोई भी उस व्यक्ति को पहचान नहीं सका.
आश्रम के पास मिला व्यक्ति का शवः ग्रामीणों के अनुसार सुबह में जब लोग जगे तो देखा कि एक शख्स आश्रम के पास मरा हुआ पड़ा है. लोगों का कहना है कि ये व्यक्ति कहीं दूसरी जगह से आ रहा होगा और ट्रेन से गिरकर मौत हुई है. पुलिस शव को सदर अस्पताल में सुरक्षित रखकर पहचान करने में जुट गई है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
"12 बजे रात में सूचना मिली कि आश्रम के पास रेलवे क्रॉसिंग से सटे एक शव पड़ा है. वहां जाकर देखे तो व्यक्ति राम बागी आश्रम के पास गिरा पड़ा था. ऐसा लगता है कि ट्रेन से जा रहा होगा और साइड में गिर गया. गिरने के बाद मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है"- दिलीप कुमार ,चौकीदार
ये भी पढे़ंः Nawada News: करंट लगने से मजदूर की मौत के बाद आक्रोशितों का हंगामा, तिलैया-राजगीर रेलखंड घंटों जाम