ETV Bharat / state

नवादा: आयुक्त ने विधानसभा चुनाव को लेकर की बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश

मगध आयुक्त ने जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए सीसीए, धारा 107, ब्राडडाउन की कार्रवाई को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गांवों एवं टोला स्तर के सभी महिला एवं 18 वर्ष से अधिक व्यक्ति का नाम निर्वाचक सूची से जोड़ें.

आगामी विधानसभा चुनाव
आगामी विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 3:55 PM IST

नवादा: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को मगध आयुक्त, गया असंगबा चुबा आओ नवादा समाहरणालय पहुंचे, जहां उन्होंने समाहरणालय सभा कक्ष में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी एवं सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की.

गाइडलाइन नियमों का पालन करने हेतु करेंगे प्रेरित
इस मौके पर आयुक्त ने सभी निर्वाचित पदाधिकारी एवं सभी नोडल पदाधिकारी से परिचित होते हुए कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव कोविड-19 जैसी विकट परिस्थिति में संपन्न कराया जाना है. जिसके लिए निर्वाचन आयोग में लगे सभी कर्मीगण एवं पदाधिकारीगण को भी गाइडलाइन नियमों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही जिले के सभी मतदाताओं को भी गाइडलाइन नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करेंगे.

डीएम ने तैयारियों की दी जानकारी
इस समीक्षा बैठक में आयुक्त महोदय को पीपीटी के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा चुनाव संबंधी तैयारियों की जानकारी दी गई. साथ ही उन्होंने बारी-बारी से व्यय लेखा, अनुश्रवण कोषांग, सामग्री कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, एमसीएमसी कोषांग, सोशल मीडिया कोषांग, परिवहन कोषांग, मतपत्र कोषांग, ईवीएम कोषांग आदि के नोडल पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर चुनाव कार्य को संपन्न करने का दिशा निर्देश दिया.

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश
आयुक्त ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए सीसीए, धारा 107, ब्राडडाउन की कार्रवाई को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गांवों एवं टोला स्तर के सभी महिला एवं 18 वर्ष से अधिक व्यक्ति का नाम निर्वाचक सूची से जोड़ें. साथी ही कैंप लगाकर जेंडर रेशियो को बढ़ावा दें.

दिव्यांग मतदाताओं हेतु सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश
आयुक्त ने दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए ट्राई साइकिल, 95 क्लास, ब्रेन लिपि की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए चिन्हित दिव्यांग वोटर्स को सहायता प्रदान की जाए. रंगीन ईपिक कार्ड निर्माण हेतु कॉमन सर्विस सेंटर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य एवं दूसरे जिले से सटी सीमा पर विशेष चौकसी बढ़ाई जाए. मतदान केंद्रों पर जाने हेतु रूट चार्ट के अनुसार पुल पुलिया एवं सड़क मार्ग के अनुसार वाहन के प्रकार का चयन करना सुनिश्चित करेंगे. पूरी पारदर्शिता के साथ कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए निर्वाचन कार्य को करना सुनिश्चित करेंगे.

आयुक्त मतगणना केंद्र व ब्रजगृह का किया निरीक्षण
बैठक के बाद आयुक्त ने केएस कॉलेज नवादा मतगणना केंद्र का भी निरीक्षण किया. साथ ही डाइट भवन में बने ब्रजगृह का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा, भूमि पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गया उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता जन शिकायत अधिकारी प्रसाद महतो, अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, भूमि सुधार उप समाहर्ता नवादा भूमि सुधार उप समाहर्ता विमल प्रसाद सिंह सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

नवादा: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को मगध आयुक्त, गया असंगबा चुबा आओ नवादा समाहरणालय पहुंचे, जहां उन्होंने समाहरणालय सभा कक्ष में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी एवं सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की.

गाइडलाइन नियमों का पालन करने हेतु करेंगे प्रेरित
इस मौके पर आयुक्त ने सभी निर्वाचित पदाधिकारी एवं सभी नोडल पदाधिकारी से परिचित होते हुए कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव कोविड-19 जैसी विकट परिस्थिति में संपन्न कराया जाना है. जिसके लिए निर्वाचन आयोग में लगे सभी कर्मीगण एवं पदाधिकारीगण को भी गाइडलाइन नियमों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही जिले के सभी मतदाताओं को भी गाइडलाइन नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करेंगे.

डीएम ने तैयारियों की दी जानकारी
इस समीक्षा बैठक में आयुक्त महोदय को पीपीटी के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा चुनाव संबंधी तैयारियों की जानकारी दी गई. साथ ही उन्होंने बारी-बारी से व्यय लेखा, अनुश्रवण कोषांग, सामग्री कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, एमसीएमसी कोषांग, सोशल मीडिया कोषांग, परिवहन कोषांग, मतपत्र कोषांग, ईवीएम कोषांग आदि के नोडल पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर चुनाव कार्य को संपन्न करने का दिशा निर्देश दिया.

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश
आयुक्त ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए सीसीए, धारा 107, ब्राडडाउन की कार्रवाई को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गांवों एवं टोला स्तर के सभी महिला एवं 18 वर्ष से अधिक व्यक्ति का नाम निर्वाचक सूची से जोड़ें. साथी ही कैंप लगाकर जेंडर रेशियो को बढ़ावा दें.

दिव्यांग मतदाताओं हेतु सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश
आयुक्त ने दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए ट्राई साइकिल, 95 क्लास, ब्रेन लिपि की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए चिन्हित दिव्यांग वोटर्स को सहायता प्रदान की जाए. रंगीन ईपिक कार्ड निर्माण हेतु कॉमन सर्विस सेंटर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य एवं दूसरे जिले से सटी सीमा पर विशेष चौकसी बढ़ाई जाए. मतदान केंद्रों पर जाने हेतु रूट चार्ट के अनुसार पुल पुलिया एवं सड़क मार्ग के अनुसार वाहन के प्रकार का चयन करना सुनिश्चित करेंगे. पूरी पारदर्शिता के साथ कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए निर्वाचन कार्य को करना सुनिश्चित करेंगे.

आयुक्त मतगणना केंद्र व ब्रजगृह का किया निरीक्षण
बैठक के बाद आयुक्त ने केएस कॉलेज नवादा मतगणना केंद्र का भी निरीक्षण किया. साथ ही डाइट भवन में बने ब्रजगृह का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा, भूमि पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गया उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता जन शिकायत अधिकारी प्रसाद महतो, अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, भूमि सुधार उप समाहर्ता नवादा भूमि सुधार उप समाहर्ता विमल प्रसाद सिंह सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.