ETV Bharat / state

'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा प्रदेश के लोगों की नहीं नीतीश कुमार की भी रही है मांग': मुकेश सहनी

बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. मुकेश सहनी ने दोनों राज्यों में जीत का दावा किया.

Mukesh Sahni
मुकेश सहनी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2024, 10:32 PM IST

पटनाः बिहार में विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर सियासत होते रही है. विपक्ष में रहनेवाले सभी नेता इस मुद्दे पर अपनी राजनीति चमकाते रहे हैं. नीतीश कुमार जब महागठबंधन की सरकार चला रहे थे तब वो भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते थे. विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने इस मुद्दे पर उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार आने पर विशेष राज्य के दर्जे की मांग से जुड़े प्रश्न पर नीतीश कुमार को घेरा.

"यह (विशेष राज्य दर्जे) पुरानी मांग है. यह आम लोगों की ही मांग नहीं है, यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी मांग थी, अब अलग बात है कि सरकार में आने के बाद वे चुप हैं."- मुकेश सहनी, सुप्रीमो, विकासशील इंसान पार्टी

बिहार-झारखंड में जीत का दावाः बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इसके अलावा झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है. विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी वहां चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. मुकेश सहनी ने दावा किया कि झारखंड में इंडिया गठबन्धन की सरकार बन रही है. बिहार उप चुनाव में भी सभी सीटों पर महागठबन्धन की जीत का दावा किया.

बिहार में एनडीए की सरकार हैः गया में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रत्याशी के प्रचार वाहन पर कथित रूप से राजद कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये हमले पर उन्होंने कहा कि आरोप लगाना अलग बात है. प्रदेश और देश में उनकी सरकार है. पूरे मामले की जांच करवा लें, जो भी दोषी हो उसे सजा दी जाये. इसमें आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं है. इसे रोकना सरकार की ही जिम्मेदारी है.

इसे भी पढ़ेंः उपचुनाव के बीच तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, चार लाख कार्यकर्ताओं का डेटा गायब

इसे भी पढ़ेंः पिछला रिकॉर्ड महागठबंधन के साथ, सवाल- इसबार भी दोहराएगा इतिहास या लिखी जाएगी नयी पटकथा?

पटनाः बिहार में विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर सियासत होते रही है. विपक्ष में रहनेवाले सभी नेता इस मुद्दे पर अपनी राजनीति चमकाते रहे हैं. नीतीश कुमार जब महागठबंधन की सरकार चला रहे थे तब वो भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते थे. विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने इस मुद्दे पर उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार आने पर विशेष राज्य के दर्जे की मांग से जुड़े प्रश्न पर नीतीश कुमार को घेरा.

"यह (विशेष राज्य दर्जे) पुरानी मांग है. यह आम लोगों की ही मांग नहीं है, यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी मांग थी, अब अलग बात है कि सरकार में आने के बाद वे चुप हैं."- मुकेश सहनी, सुप्रीमो, विकासशील इंसान पार्टी

बिहार-झारखंड में जीत का दावाः बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इसके अलावा झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है. विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी वहां चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. मुकेश सहनी ने दावा किया कि झारखंड में इंडिया गठबन्धन की सरकार बन रही है. बिहार उप चुनाव में भी सभी सीटों पर महागठबन्धन की जीत का दावा किया.

बिहार में एनडीए की सरकार हैः गया में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रत्याशी के प्रचार वाहन पर कथित रूप से राजद कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये हमले पर उन्होंने कहा कि आरोप लगाना अलग बात है. प्रदेश और देश में उनकी सरकार है. पूरे मामले की जांच करवा लें, जो भी दोषी हो उसे सजा दी जाये. इसमें आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं है. इसे रोकना सरकार की ही जिम्मेदारी है.

इसे भी पढ़ेंः उपचुनाव के बीच तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, चार लाख कार्यकर्ताओं का डेटा गायब

इसे भी पढ़ेंः पिछला रिकॉर्ड महागठबंधन के साथ, सवाल- इसबार भी दोहराएगा इतिहास या लिखी जाएगी नयी पटकथा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.