नवादा : देशभर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसका असर महावीर जयन्ती पर भी देखने को मिला है. शहर के अस्पताल रोड स्थित प्रसिद्ध दिगम्बर जैन मंदिर में जहां हर वर्षों सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती थी. वहीं, इस बार लॉकडाउन की वजह से मंदिरों में ताला लटका रहा.
लॉकडाउन की वजह से स्थगित रही रथयात्रा
बात दें कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर जन्मोत्सव का आयोजन नवादा में बड़े ही धूमधाम से मनाये जाते थे. इस दिन एक भव्य रथयात्रा निकाली जाती थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण जैन धर्म के मुनियों के आदेशानुसार सभी जैन धर्मावलंबियों ने भगवान महावीर का जन्मोत्सव अपने घर पर ही मनाया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर की पूजा की और श्रद्धालुओं ने ही घर की छत और बालकनी में थाली और घंटी बजाकर प्रभु महावीर के जन्म की खुशियां मनाई.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल
जैन समाज के सदस्य मनोज कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इसबार भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से नहीं बनाया जा सका. इसका दुःख है. इसकी वजह से सभी जैन मंदिर बंद है. प्रवचन होता था, वह भी बंद है. सभी लोगों ने अपने-अपने घर पर ही रह कर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा अर्चना की.