नवादा: कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसको लेकर राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाया हुआ है. जिले में लोगों को बिना मास्क के निकलने पर पाबंदी भी लगाई गई है. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी रखने को कहा गया है, लेकिन इस सब से इतर पदाधिकारियों की शह पर अलग खेल चल रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
राशन कार्ड वितरण के नाम पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मंगलवार को गोनवां ग्राम पंचायत में लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के निर्देशों का मजाक बनता दिखा, लेकिन प्रशासन इससे बेखबर रहा. दरअसल, यह भीड़ राशन कार्ड वितरण के नाम पर जुटी थी.
घर-घर जाकर देना है राशन कार्ड
सरकारी निर्देश है कि इसे टोला सेवक और पंचायत सेवक घर-घर जाकर पहुंचाएंगे. लेकिन ऐसा न कर एक जगह इकट्ठे राशन बांटकर अधिकारी जिम्मेदारी से मुक्त होना चाह रहे थे. नतीजा यह हुआ कि देखते ही देखते काफी संख्या में भीड़ जुट गई. कई लोग इस प्रकार के लगने वाली भीड़ से भयभीत हैं, लेकिन पदाधिकारी को इसकी तनिक भी चिंता नहीं है.