ETV Bharat / state

नवादाः 10-12 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 400 के पार - एडीएम ओम प्रकाश

नवादा में बढ़ रहे कोरोना मामले को लेकर जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने 10-12 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का आदेश जारी किया है. इस लॉक डाउन के दौरान आवश्यक चीजों की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी.

July
July
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 7:26 AM IST

नवादाः जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने 10-12 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का आदेश जारी किया है. करीब 72 घंटे के इस लॉकडाउन के दौरान आवश्यक चीजों की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. यह जानकारी एडीएम ओम प्रकाश ने समाहरणालय सभा कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

सुबह-शाम 3 घंटे खुले रहेंगे जरूरत की दुकानें
एडीएम ओम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि नवादा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने 10-12 जुलाई तक पूर्णत: लॉकडाउन का आदेश दिया है. इस दौरान जरूरत सामानों के दुकान सुबह-शाम 3 घंटे यानी सुबह 7 से 10 और शाम 4 से 7 बजे तक खुले रहेंगे. इसके अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगे. संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान हॉस्पिटल, बैंक, बीमा ऑफिस, डाक ऑफिस और एटीएम खुले रहेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

400 के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों की संख्या
बता दें कि नवादा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है. बुधवार को एक साथ 31 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही नवादा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सेंसेक्स की तरफ बढ़ते हुए 406 पर पहुंच चुकी है. अगर देखा जाए तो पिछले 6 दिनों में 150 के करीब कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. हालांकि 318 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं, वहीं जिले में 86 एक्टिव केस हैं.

नवादाः जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने 10-12 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का आदेश जारी किया है. करीब 72 घंटे के इस लॉकडाउन के दौरान आवश्यक चीजों की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. यह जानकारी एडीएम ओम प्रकाश ने समाहरणालय सभा कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

सुबह-शाम 3 घंटे खुले रहेंगे जरूरत की दुकानें
एडीएम ओम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि नवादा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने 10-12 जुलाई तक पूर्णत: लॉकडाउन का आदेश दिया है. इस दौरान जरूरत सामानों के दुकान सुबह-शाम 3 घंटे यानी सुबह 7 से 10 और शाम 4 से 7 बजे तक खुले रहेंगे. इसके अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगे. संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान हॉस्पिटल, बैंक, बीमा ऑफिस, डाक ऑफिस और एटीएम खुले रहेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

400 के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों की संख्या
बता दें कि नवादा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है. बुधवार को एक साथ 31 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही नवादा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सेंसेक्स की तरफ बढ़ते हुए 406 पर पहुंच चुकी है. अगर देखा जाए तो पिछले 6 दिनों में 150 के करीब कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. हालांकि 318 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं, वहीं जिले में 86 एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.