नवादा: जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से 3 दिनों के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इसको लेकर समाजसेवी आरपी साहू ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन का सहयोग करने की भी बात कही.
आरपी साहू ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर आम लोगों को खुद से सतर्क होना पड़ेगा. क्योंकि स्थिति गंभीर होती जा रही है. उन्होंने चाणक्य के एक कथन का जिक्र करते हुए कहा कि अगर राष्ट्र का प्रधान हाथ जोड़कर जनता से कुछ आग्रह करें तो समझना चाहिए राष्ट्र के सामने संकट खड़ा है. ऐसे में उस देश की जनता का खुद ही कर्तव्य हो जाता है कि वो भी राष्ट्र को संकट से बचाने के लिए स्वयं आगे आए.
मास्क पहनने की अपील
इसके अलावा आरपी साहू ने लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. उन्होंने लोगों को चेताया कि मास्क नहीं पड़ने पर जिला प्रशासन की ओर से जुर्माने का प्रावधान है. इसीलिए हमें मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना होगा तभी हम कोरोना पर विजय पा सकेंगे.