नवादाः जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन को तीन दिनों तक बढ़ा दिया गया है. यानी अब 15 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा. इसकी जानकारी एडीएम ओम प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी.
लोगों से घरों में रहने की अपील
एडीएम ओम प्रकाश ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पहले की तरह ही सारे नियम लागू रहेंगे. सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम में 5 बजे से 8 बजे तक दुकानें खुलेंगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाएगा. इसके लिए जिलावासियों को भी सहयोग करना चाहिए. कोरोना का अभी तक कोई इलाज नहीं आया है. ऐसे में परहेज से संक्रमण से बचा जा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरी नहीं हो तो घरों से नहीं निकलें. घरों से निकलने की स्थिति में मास्क का उपयोग जरूर करें.
550 के करीब पहुंचा मामला
बता दें कि जिले में रविवार को कोरोना के 66 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 550 के करीब पहुंच गई है. राहत भरी खबर यह कि जिले में कोरोना के ज्यादातक मरीज स्वस्थ हो रहे हैं.