नवादा: लॉकडाउन में भी शराब कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. प्रशासन को चकमा देकर शराब की होम डिलीवरी करने में लगे हुए हैं. शनिवार को नवादा शहर के रामनगर स्थित प्रखंड मुख्यालय के पास की जा रही चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक समेत 30 लीटर शराब के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा.
अभियान की मॉनिटरिंग खुद नवादा एडिशनल एसपी महेंद्र कुमार बसंतरी कर रहे थे. चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार होकर तेज रफ्तार से निकल रहे थे. शक होने पर 2 जवानों ने दौड़कर मोटरसाइकिल चालक को धर दबोचा. वहीं बाइक पर पीछे बैठा युवक भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस थाने ले आई.
![nawada](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-naw-shrabksathtaskergiraftar-vis03-bhc10075_02052020205723_0205f_1588433243_568.jpg)
कई अधिकारी रहे मौजूद
जांच की गई तो बाइक की डिग्गी से महुआ से बना शराब पाया गया. 15 प्लास्टिक में महुआ शराब के साथ बाइक को भी जब्त कर लिया गया. वहीं इस मौके पर नवादा के एडिशनल एसपी के साथ 6 डीएसपी रैंक के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.