नवादा: विश्व मानवाधिकार दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला गया. ये मार्च व्यवहार न्यायालय नवादा से निकलकर शहीद भगत सिंह चौक, प्रसाद बिगहा होते हुए समाहरणालय तक पहुंचा. कैंडल मार्च का नेतृत्व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने किया. उन्होंने कहा कि मनुष्य होने के नाते जो अधिकार आपको मिलने चाहिए, वो सभी अधिकार इसके जरिए मिलते हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने की थी घोषणा
बता दें कि 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसकी घोषणा की गई थी. हालांकि औपचारिक रूप से 1950 में 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस मनाने की घोषणा की गई. इसके चार दशक बाद भारत में भी 28 सितंबर 1993 को मानवाधिकार कानून को अमल में लाया गया और 12 अक्टूबर को मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें: प्रशांत किशोर के ट्वीट पर बोले श्रवण कुमार- पार्टी से बड़ा कोई नहीं
क्या है मानवाधिकार
किसी भी मनुष्य की जिंदगी में मिले वो सभी अधिकार जिस पर उसका अधिकार है. चाहे वो आर्थिक, सामाजिक, समानता, संस्कृति, शिक्षा की ही क्यों न हो, इंसान के इन तमाम अधिकारों को पहचान और अधिकार की लड़ाई को धार देने के लिए ही मानवाधिकार कानून बनाया गया है.