ETV Bharat / state

नवादा: व्यवस्था देख बिफरे मंत्री, अधिकारियों को दिए नई प्लॉटर मशीन लगाने के निर्देश

नवादा सदर प्रखंड के आरटीपीएस की बिल्डिंग में प्लॉटर मशीन लगाई गई. ताकि लोग इसके माध्यम से जमीन के कागजात ऑनलाइन निकलवा सके. लेकिन यह मशीन कुछ ही दिनों बाद यानी मई 2018 में खराब हो गई.

author img

By

Published : Dec 7, 2019, 9:43 AM IST

plotter machine
प्लॉटर मशीन

नवादा: जिले में 2 साल पहले सरकार की ओर से कंप्यूटराइज नक्शा जारी करने वाले प्लॉटर मशीन लगाने का काम शुरू किया गया. लेकिन कुछ दिनों बाद ही यह खराब हो गई. इसको ठीक कराने के लिए बात चलती रही, फिर भी इसका काम शुरू नहीं हुआ. जिसके बाद से ये मशीन जैसे तैसे रखी हुई है.

plotter machine
2 साल से खराब थी प्लॉटर मशीन

2 साल से खराब है प्लॉटर मशीन
दरअसल, जिले के नवादा सदर प्रखंड के आरटीपीएस की बिल्डिंग में प्लॉटर मशीन लगाई गई. ताकि लोग इसके माध्यम से जमीन के कागजात ऑनलाइन निकलवा सके. लेकिन यह मशीन कुछ ही दिनों बाद यानी मई 2018 में खराब हो गई. इसको ठीक करवाने के लिए इंजीनियर ने 95 हजार रुपए खर्च होने की बात की और चले गए. लेकिन इसका अलॉटमेंट फिर नहीं मिल सका. समय बीतने के साथ ही चूहों ने मशीन के अंदर के सारे पार्ट-पुर्जे को कुतर कर खत्म कर दिया. जिस कारण प्लॉटर मशीन से लोगों को सेवाएं मिलनी बंद हो गई. इस बीच अंचलाधिकारी से सूचना विभाग को इसकी खबर तक नहीं दी.

भू-राजस्व मंत्री ने दी नई मशीन लगवाने का निर्देश

भू-राजस्व मंत्री ने दिया नया मशीन लगवाने का निर्देश
स्थानीय किसुन मिस्री ने बताया कि इस मशीन के खराब होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही. लेकिन अभी तक जानकारी नहीं मिली है की मशीन कब तक ठीक होगी. उन्होंने कहा कि हम लगातार आयें हैं फिर भी काम नहीं हो रहा है. वहीं जब बिहार सरकार के भू-राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल झारखंड के कोडरमा में अपना एक कार्यक्रम करने पहुंचे तो उनको इस मशीन की खराब पड़े रहने की जानकारी मिली. जिसके बाद रामनारायण मंडल ने त्वरित एक्शन लेते हुए वरीय अधिकारी को नया प्लॉटर मशीन लगाने का निर्देश दिया.

नवादा: जिले में 2 साल पहले सरकार की ओर से कंप्यूटराइज नक्शा जारी करने वाले प्लॉटर मशीन लगाने का काम शुरू किया गया. लेकिन कुछ दिनों बाद ही यह खराब हो गई. इसको ठीक कराने के लिए बात चलती रही, फिर भी इसका काम शुरू नहीं हुआ. जिसके बाद से ये मशीन जैसे तैसे रखी हुई है.

plotter machine
2 साल से खराब थी प्लॉटर मशीन

2 साल से खराब है प्लॉटर मशीन
दरअसल, जिले के नवादा सदर प्रखंड के आरटीपीएस की बिल्डिंग में प्लॉटर मशीन लगाई गई. ताकि लोग इसके माध्यम से जमीन के कागजात ऑनलाइन निकलवा सके. लेकिन यह मशीन कुछ ही दिनों बाद यानी मई 2018 में खराब हो गई. इसको ठीक करवाने के लिए इंजीनियर ने 95 हजार रुपए खर्च होने की बात की और चले गए. लेकिन इसका अलॉटमेंट फिर नहीं मिल सका. समय बीतने के साथ ही चूहों ने मशीन के अंदर के सारे पार्ट-पुर्जे को कुतर कर खत्म कर दिया. जिस कारण प्लॉटर मशीन से लोगों को सेवाएं मिलनी बंद हो गई. इस बीच अंचलाधिकारी से सूचना विभाग को इसकी खबर तक नहीं दी.

भू-राजस्व मंत्री ने दी नई मशीन लगवाने का निर्देश

भू-राजस्व मंत्री ने दिया नया मशीन लगवाने का निर्देश
स्थानीय किसुन मिस्री ने बताया कि इस मशीन के खराब होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही. लेकिन अभी तक जानकारी नहीं मिली है की मशीन कब तक ठीक होगी. उन्होंने कहा कि हम लगातार आयें हैं फिर भी काम नहीं हो रहा है. वहीं जब बिहार सरकार के भू-राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल झारखंड के कोडरमा में अपना एक कार्यक्रम करने पहुंचे तो उनको इस मशीन की खराब पड़े रहने की जानकारी मिली. जिसके बाद रामनारायण मंडल ने त्वरित एक्शन लेते हुए वरीय अधिकारी को नया प्लॉटर मशीन लगाने का निर्देश दिया.

Intro:नवादा। दो साल पहले सरकार की ओर से कंप्यूटराइज नक्शा जारी करने वाले प्लॉटर मशीन लगाने का काम शुरू किया गया था इसी क्रम में जिले के नवादा सदर प्रखंड स्थित आरटीपीएस की बिल्डिंग में प्लॉटर मशीन भी लगाई गई थी जो कुछ ही दिनों बाद यानी मई 2018 में पेपर और उसके बाद कार्ट्रेज फिर इसे ठीक करने के लिए इंजीनियर ने 95 हजार रुपए खर्च होने की बात कहकर चले गए। अलॉटमेंट पुनः मिला नहीं और तब तक चूहे ने मशीन के अंदर के सारे पार्ट-पुर्जे को कुतर कर खत्म कर दिया। प्लॉटर मशीन से लोगों को सेवाएं मिलनी बंद हो गई। इस बीच अंचलाधिकारी से जब मशीन की खराबी की बात पूछी गई तो उन्होंने सारी वृतांत बताते हुए इसकी सूचना विभाग को देने की बात कह पल्ला झाड़ लिए। मशीन की खराबी को लेकर कई बार खबरें भी प्रकाशित हुई। फिर भी प्लॉटर मशीन पुनः चालू नहीं हो सका।




Body:लेकिन जब बिहार सरकार के भू-राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल झारखंड के कोडरमा में अपने निर्धारित कार्यक्रम में शिरकत करने जाने के क्रम में नवादा सर्किट हाउस पहुंचे तो उनसे यह सवाल पूछा गया कि, आपकी सरकार की ओर से जो प्लॉटर मशीन नवादा सदर में प्रखंड में लगाई गई थी वो सालभर से काम नहीं कर रही है आख़िर आम जनता को इसकी सेवाएं कब तक मिल पाएगी? जिसपे मंत्री श्री मंडल ने त्वरित एक्शन लेते हुए वरीय अधिकारी से फोन पर बात की और उस खराब पड़े मशीन की जगह शीघ्र ही नए प्लॉटर मशीन लगाने का आदेश दिया।


बाइट- किसुन मिस्री, आम जनता
बाइट- सीओ, नवादा सदर प्रखंड
विजुअल्स- रामनारायण मंडल, भू-राजस्व मंत्री



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.