ETV Bharat / state

बिहार के लाल की 'ललक' ने अमेरिका में बजाया डंका, जीत लिया बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवार्ड - Scene Film Festival of America

नवादा के रहने वाले राहुल वर्मा की फिल्म ललक ने द सीन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवार्ड अपने नाम किया है. उन्हें अमेरिका में सम्मानित किया जाएगा.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 9:19 PM IST

नवादा: जिले के लाल राहुल वर्मा की फिल्म 'ललक' ने अमेरिका में आयोजित हुए द सीन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट फिल्म का खिताब जीत लिया है. उन्हें यह सम्मान इसी साल अक्टूबर में अमेरिका के वाशिंगटन में दिया जाएगा. उन्होंने करीब 1500 वोटों से यह जीत दर्ज की है. राहुल इसे अपनी जीत को नवादा, बिहार और देश की जीत बताया है.

राहुल ने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और फिर पुणे से एक्टिंग का प्रशिक्षण लेकर कुछ बॉलीवुड की फिल्में और सीरियल में भी काम किया. लेकिन मन मे चल रही अपनी माटी के प्रति कुछ करने की चाह ने उन्हें नवादा तक खींच लायी. राहुल एक्टिंग, स्क्रीप्ट राइटिंग, सिंगिंग के साथ-साथ एक बेहतर डायरेक्टर भी हैं. इनके निर्देश में कई फिल्में देशभर में प्रदर्शित हुई हैं. राहुल ने कई और अवार्ड भी जीते हैं.

नवादा से राहुल राय की रिपोर्ट

खुश हैं माता-पिता और दोस्त
राहुल खुद कहते हैं कि जिले के असीम प्रेम की वजह से उनकी फिल्म ललक को अवार्ड मिला है.

  • वहीं, मां रेखा वर्मा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी मिली है. मां-बाप को इससे ज्यादा क्या चाहिए होता है.
  • पिता अशोक वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो अपने बेटे के लिए सबकुछ करेंगे. राहुल इसी मेहनत और लगन से काम करते रहे. उन्होंने अपने बेटे को आशीर्वाद दिया.
  • राहुल के दोस्त राजकमल बताते है कि उन्होंने राहुल के संघर्षों को देखा है. आज अमेरिका में खिताब मिलना गर्व की बात है.
    राहुल को मिल चुके हैं कई अवार्ड
    राहुल को मिल चुके हैं कई अवार्ड

अमेरिका में होंगें सम्मानित
इसी साल अमेरिका के वाशिंगटन में आयोजित होने वाले द सीन फिल्म फेस्टिवल में राहुल वर्मा को सम्मानित किया जाएगा. इस फिल्म फेस्टिवल के लिए भारत से दो फिल्मों का चयन किया गया है. ऑनलाइन वोटिंग की प्रक्रिया के तहत राहुल की फिल्म ने खिताब अपने नाम किया. वोटिंग समाप्त होने के बाद राहुल की 'ललक' टॉप कर गई. इस केटेगरी में अमेरिका, इंग्लैंड, इटली समेत कई देशों की फिल्म का चयन किया गया था.

नवादा: जिले के लाल राहुल वर्मा की फिल्म 'ललक' ने अमेरिका में आयोजित हुए द सीन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट फिल्म का खिताब जीत लिया है. उन्हें यह सम्मान इसी साल अक्टूबर में अमेरिका के वाशिंगटन में दिया जाएगा. उन्होंने करीब 1500 वोटों से यह जीत दर्ज की है. राहुल इसे अपनी जीत को नवादा, बिहार और देश की जीत बताया है.

राहुल ने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और फिर पुणे से एक्टिंग का प्रशिक्षण लेकर कुछ बॉलीवुड की फिल्में और सीरियल में भी काम किया. लेकिन मन मे चल रही अपनी माटी के प्रति कुछ करने की चाह ने उन्हें नवादा तक खींच लायी. राहुल एक्टिंग, स्क्रीप्ट राइटिंग, सिंगिंग के साथ-साथ एक बेहतर डायरेक्टर भी हैं. इनके निर्देश में कई फिल्में देशभर में प्रदर्शित हुई हैं. राहुल ने कई और अवार्ड भी जीते हैं.

नवादा से राहुल राय की रिपोर्ट

खुश हैं माता-पिता और दोस्त
राहुल खुद कहते हैं कि जिले के असीम प्रेम की वजह से उनकी फिल्म ललक को अवार्ड मिला है.

  • वहीं, मां रेखा वर्मा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी मिली है. मां-बाप को इससे ज्यादा क्या चाहिए होता है.
  • पिता अशोक वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो अपने बेटे के लिए सबकुछ करेंगे. राहुल इसी मेहनत और लगन से काम करते रहे. उन्होंने अपने बेटे को आशीर्वाद दिया.
  • राहुल के दोस्त राजकमल बताते है कि उन्होंने राहुल के संघर्षों को देखा है. आज अमेरिका में खिताब मिलना गर्व की बात है.
    राहुल को मिल चुके हैं कई अवार्ड
    राहुल को मिल चुके हैं कई अवार्ड

अमेरिका में होंगें सम्मानित
इसी साल अमेरिका के वाशिंगटन में आयोजित होने वाले द सीन फिल्म फेस्टिवल में राहुल वर्मा को सम्मानित किया जाएगा. इस फिल्म फेस्टिवल के लिए भारत से दो फिल्मों का चयन किया गया है. ऑनलाइन वोटिंग की प्रक्रिया के तहत राहुल की फिल्म ने खिताब अपने नाम किया. वोटिंग समाप्त होने के बाद राहुल की 'ललक' टॉप कर गई. इस केटेगरी में अमेरिका, इंग्लैंड, इटली समेत कई देशों की फिल्म का चयन किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.