ETV Bharat / state

लखीसराय पुलिस ने नवादा के हिसुआ से चार सुपारी किलर को किया गिरफ्तार - ETV Bihar News

लखीसराय पुलिस ने नवादा से चार किलर को गिरफ्तार किया (Contract killers arrested In Lakhisarai) है. पकड़े गये चारों अपराधी सुपारी किलर है, जिसकी लखीसराय पुलिस को काफी समय से तलाश थी. पढ़ें पूरी खबर.

चार सुपारी किलर गिरफ्तार
चार सुपारी किलर गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 2:42 PM IST

नवादा: लखीसराय की पुलिस ने हिसुआ बाजार में छापेमारी कर चार हत्यारोपी को गिरफ्तार (Lakhisarai police arrested four Contract killers) कर अपने साथ ले गई है. घटना के संबंध में बताया गया कि लखीसराय के वार्ड नंबर - 27 (दालपट्टी) निवासी मनोज विश्वकर्मा की हत्या 8 नवंबर की अहले सुबह उस वक्त कर दी गई थी, जब वो सुबह साढ़े पांच बजे मॉर्निग वॉक करने निकले थे. तभी लखीसराय एसपी आवास से कुछ हीं दुरी पर अपराधियों द्वारा लोहे की रड से पीट-पीटकर उन्हें मौत की नींद सुला दी गई थी.

ये भी पढ़ें- कैमूर: तीन लाख की सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे 4 अपराधी गिरफ्तार

चार सुपारी किलर गिरफ्तार: घटना के संबंध में लोगों नें बताया की करीब 25 वर्षों से मनोज विश्कर्मा अपनी पत्नी और बच्चे से अलग रह रहे थे. इस बात की कसक जवानी की दहलीज पर कदम रख रहे उसके बेटे को थी. बेटा कई बार अपने पिता को समझाने की कोशिश किया कि अब गिला-शिकवा भूलकर सभी साथ में रहे. लेकिन 25 वर्षों के लम्बे अंतराल पर पिता का दिल नहीं पिघला और उन्होंने साथ रहने से इनकार कर दिया. इसी से पुत्र को अपने पिता से नफरत हो गया और अपने हीं पिता की हत्या का प्लान अपने साथियों के संग रच कर पिता की हत्या करवा दिया. पिता की हत्या के एवज में अपने मित्रों को 45 हजार रूपये भी दिया.

लखीसराय पुलिस ने दबोचा: मनोज विश्वकर्मा के हत्या के आरोप में उसके पुत्र शुभम, देवनारायण वर्मा के पुत्र रौशन कुमार, मनोज कुमार के पुत्र विकाश कुमार उचित प्रसाद के पुत्र ऋषि कुमार तथा अमीरक रविदास के पुत्र बबलू रविदास को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी अपराधी हिसुआ बाजार के निवासी बताये जाते है. इस घटना के बाद लखिसराय पुलिस की काफी फजीहत हुई थी, सुबह में टहलने वाले लखीसराय के लोग काफी भयभीत थे. लोग मॉर्निंग वॉक करना छोड़ दिया था. हत्याकांड के उद्भेदन के बाद वहां के लोग और पुलिस ने चैन की सांस लिया है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: हथियार के साथ दो सुपारी किलर गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

नवादा: लखीसराय की पुलिस ने हिसुआ बाजार में छापेमारी कर चार हत्यारोपी को गिरफ्तार (Lakhisarai police arrested four Contract killers) कर अपने साथ ले गई है. घटना के संबंध में बताया गया कि लखीसराय के वार्ड नंबर - 27 (दालपट्टी) निवासी मनोज विश्वकर्मा की हत्या 8 नवंबर की अहले सुबह उस वक्त कर दी गई थी, जब वो सुबह साढ़े पांच बजे मॉर्निग वॉक करने निकले थे. तभी लखीसराय एसपी आवास से कुछ हीं दुरी पर अपराधियों द्वारा लोहे की रड से पीट-पीटकर उन्हें मौत की नींद सुला दी गई थी.

ये भी पढ़ें- कैमूर: तीन लाख की सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे 4 अपराधी गिरफ्तार

चार सुपारी किलर गिरफ्तार: घटना के संबंध में लोगों नें बताया की करीब 25 वर्षों से मनोज विश्कर्मा अपनी पत्नी और बच्चे से अलग रह रहे थे. इस बात की कसक जवानी की दहलीज पर कदम रख रहे उसके बेटे को थी. बेटा कई बार अपने पिता को समझाने की कोशिश किया कि अब गिला-शिकवा भूलकर सभी साथ में रहे. लेकिन 25 वर्षों के लम्बे अंतराल पर पिता का दिल नहीं पिघला और उन्होंने साथ रहने से इनकार कर दिया. इसी से पुत्र को अपने पिता से नफरत हो गया और अपने हीं पिता की हत्या का प्लान अपने साथियों के संग रच कर पिता की हत्या करवा दिया. पिता की हत्या के एवज में अपने मित्रों को 45 हजार रूपये भी दिया.

लखीसराय पुलिस ने दबोचा: मनोज विश्वकर्मा के हत्या के आरोप में उसके पुत्र शुभम, देवनारायण वर्मा के पुत्र रौशन कुमार, मनोज कुमार के पुत्र विकाश कुमार उचित प्रसाद के पुत्र ऋषि कुमार तथा अमीरक रविदास के पुत्र बबलू रविदास को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी अपराधी हिसुआ बाजार के निवासी बताये जाते है. इस घटना के बाद लखिसराय पुलिस की काफी फजीहत हुई थी, सुबह में टहलने वाले लखीसराय के लोग काफी भयभीत थे. लोग मॉर्निंग वॉक करना छोड़ दिया था. हत्याकांड के उद्भेदन के बाद वहां के लोग और पुलिस ने चैन की सांस लिया है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: हथियार के साथ दो सुपारी किलर गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.