नवादा: बिहार के नवादा में सड़क हादसा (Road Accident In Nawada) हुआ है. जिले के एनएच 31 पर घायलावस्था में लड़की को पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे विम्स अस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस के अनुसार देर रात गश्ती के दौरान पुलिस ने हाईवे के किनारे गिरी हुई लड़की को खून से लथपथ पाया गया है. यहां पुलिस ने लड़की को उठाकर नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुरः विधायक के भाई के ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, मौके पर मौत
पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया: दरअसल जिले के एनएच 31 पर देर रात गश्ती करते हुए पुलिस को नजर पड़ी कि एक लड़की एनएच के किनारे गिरी हुई है. जिसका शरीर पूरी तरह से खून से लथपथ थी. मौके से युवती को उठाकर नवादा सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसकी हालत को गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पावापुरी विम्स रेफर कर दिया हैं. जहां बच्ची की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.
लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं: पुलिस को अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि सड़क किनारे गिरी हुई युवती कौन है. वह कहां की निवासी है. इसके साथ ही पुलिस उसके परिजनों की खोजबीन में जुटी है. थाना प्रभारी अजय कुमार खुद सदर अस्पताल पहुंचे. इस लड़की को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल भिजवाया है. वहां डॉक्टरों ने बताया है कि युवती को गंभीर स्थिति होने के कारण होश आते ही तुरंत बेहोश हो जाती है.
इसे भी पढ़ेंः नवादा: जमीन विवाद को लेकर मारपीट में एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस