नवादा: पकरीबरावा थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में घरेलू कलह से तंग आकर पति ने फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के डर से घरवाले शव को जलाने के लिए श्मशान घाट लेकर चले गए, लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में कर लिया. उसके बाद उसको सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
![नवादा लेटेस्ट न्यूज, घरेलू कलह के कारण आत्महत्या खबर, नवादा पकरीबरावा थाना क्षेत्र न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4264896_nawada.jpg)
शराब और जुए की लत से पत्नी थी परेशान
बताया जा रहा है कि बरियारपुर गांव निवासी मथुरा चौहान के बेटे ओंकार चौहान की शादी काशीचक थाना क्षेत्र के पोज गांव निवासी मनोज चौहान की बेटी संजू देवी से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. ओंकार को शराब पीने और जुआ खेलने की लत थी. पत्नी के लाख मना करने के बाद भी ओंकार की आदतों में कोई सुधार नहीं हो रहा था. ऐसे में आए दिन पत्नी के साथ उसका विवाद होता था.
दो दिन हुआ था विवाद
घटना के दो दिन पहले पत्नी के साथ ओंकार का विवाद हुआ था. जिसके कारण पत्नी गुस्से में अपनी मौसी के घर चड़हारि गांव चली गई थी. पत्नी के जाने के बाद मंगलवार को ओंकार ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.