नवादा: जिले में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की ओर से हिन्दू समाज के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान मार्च में शामिल लोगों ने कमलेश तिवारी के हत्यारों को फांसी देने की मांग की. वहीं, कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.
हत्या को लेकर हिन्दूवादी संगठन में रोष
बता दें कि शुक्रवार को हिन्दू समाज के नेता कमलेश तिवारी की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. जिसको लेकर हिन्दूवादी संगठन में काफी रोष देखने को मिल रहा है. देश के सभी राज्यों में हिन्दू संगठन इस हत्या कांड को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. हालांकि पुलिस ने जल्द मामला को सुलझाने की बात कही है. वहीं, लोग प्रदेश के योगी सरकार पर भी सवाल खड़े कर रहे है.
'हमारा समाज प्रताड़ित हो रहा है'
मार्च का नेतृत्व कर रहे कैलाश विश्वकर्मा ने कहा कि हिंदू सम्राट की हत्या के विरोध में हम लोगों ने यह कैंडल मार्च निकाला है. उन्होंने कहा कि हमारा समाज प्रताड़ित हो रहा है, यह ठीक बात नहीं है और मैं चाहता हूं सारे हिंदू समाज संगठित हो और एकसूत्र में बंध जाएं . तभी हम ताकतवर बनकर एक साथ काम कर सकते हैं जो समाज के हित में होगा.
'हत्यारे को जल्द से जल्द मिले सजा'
वहीं, बजरंग दल के जितेंद्र प्रताप जित्तू का कहना है, कि जिस तरह से हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की निर्मम हत्या कर दी गई है. यह काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि मैं योगी सरकार से मांग करता हूं कि उनके हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.