नवादा: जिले में सभी पांच विधानसभा के 70 प्रत्याशियों के बीच सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाली उम्मीदवार नीतू कुमारी हैं. यह हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमा रहीं थीं. उन्हें 94006 मतदाताओं ने अपना मत देकर हिसुआ विधानसभा का विधायक चुना है. जबकि गोविंदपुर से मो. कामरान ने 78999 लोगों का मत प्राप्त करने में सफलता हासिल की है.
नीतू कुमारी को मिला सर्वाधिक मत
वहीं, तीसरे नंबर पर रही नवादा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी विभा देवी ने 71618 वोट प्राप्त किया. रजौली से विधायक बने राजद के प्रकाश वीर ने 69287 मत प्राप्त किया. वारिसलीगंज से भाजपा के टिकट पर दूसरी बार विधायक चुनी गई अरुणा देवी को 61906 वोट मिला है. विधानसभा चुनाव के मतगणना के दौरान सबसे चौकाने वाले परिणाम हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से मिला. नीतू कुमारी पहले चरण की मतगणना से ही बढ़त बनाए रहीं.
बिहार विधानसभा परिणाम
बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने कुल 125 सीटों पर जीत हासिल की है. एनडीए में शामिल भाजपा को 74, जेडीयू को 43, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और विकासशील इंसान पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं. वहीं, महागठबंधन कांटे की टक्कर में सत्ता की दौड़ से पीछे रहा गया. आरजेडी नेता तेजस्वी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने कुल 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिसमें आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई (माले) को 12, सीपीएम और सीपीआई को दो-दो सीटें मिली हैं. जबकि एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बसपा और एलजेपी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की. एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल हुए.