नवादाः कोरोना को लेकर सरकार लोगों को हर सुविधा मुहैया कराने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में नवादा जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने लोगों के स्वास्थ्य संबंधित जरूरतों को ध्यान में रखकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिससे लोग घर बैठे चिकित्सीय परामर्श ले पाएंगे.
पीएचसी में दवा की व्यवस्था
जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा के सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हर प्रखंड में चिकित्सीय परामर्श के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. साथ ही पीएचसी में दवा की भी व्यवस्था की गई है. जिससे लोगों को दवा मिलने में दिक्कत का सामना न करना पड़े.
नियंत्रण कक्ष की स्थापना
सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि डालसा ने माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में समाहरणालय परिसर में जिला प्रशासन के सहयोग से एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिसका दूरभाष संख्या 06324- 212254 है. जिस पर फोन कर लोग समस्याओं का निराकरण और सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
पीएसएस टीम कर रही लोगों को मदद
जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा ने सभी प्राविधिक संघ सेवकों को निर्देश दिया है कि वो इस नंबर का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें. जिससे जरूरतमंद और लाचार लोग इसका लाभ उठा पाएं. बात दें कि यह टीम जिले में घूम-घूमकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है.