ETV Bharat / state

नवादाः तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने मचाई तबाही, कई पेड़ और बिजली के खंभे हुए धराशायी - Crop loss in Nawada

तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने जिलावासियों की मुश्किलें बढ़ा दी. बिजली के खंभे और तार गिर जाने से कई जगहों पर बिजली आपूर्ति ठप है. वहीं, फसलों का भी भारी नुकसान हुआ है.

नवादा
नवादा
author img

By

Published : May 8, 2020, 7:48 AM IST

नवादाः गुरुवार दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला. तेज आधी, बारिश और ओलावृष्टि ने खूब तबाही मचाई. जिससे खेतों में फसलों के बर्बाद करने के साथ-साथ बड़े-बड़े पेड़ भी जड़ से उखड़ गए. कई जगहों पर बिजली के खंभे और ट्रांसफॉर्मर गिर पड़े. ज्यादातर हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप है.

फसलों का भारी नुकसान
बेमौसम बारिश ने सबसे ज्यादा किसानों को मायूस किया है. फसलों के भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. खेतों में लगी सब्जियां तबाह हो गई. इससे पहले हुई बारिश ने खेतों में तैयार गेंहू की फसल को नष्ट कर दी थी. किसान अभी उससे उबर भी नहीं पाए हैं कि प्रकृति ने उन्हें दूसरा झटका दे दिया.

नवादा
तेज आंधी-तूफान से कई पेड़ गिर गए

किसान हैं परेशान
किसानों ने कहा कि सरकार की ओर से गेहूं की बर्बाद फसलों को लेकर अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है, अब बारिश से खेतों में लगी सब्जी भी नष्ट हो गई. इधर, लॉकडाउन से अलग ही परेशान हैं. उन्होंने कहा कि कर्ज लेकर खेती की थी. अब परिवार का पेट भरना और कर्ज चुकाने को लेकर चिंतित हूं. वहीं, आंधी और तूफान ने आम की फसल को भी कापी क्षति पहुचाई. पेड़ों से भारी संख्या में आम झड़ गए.

नवादाः गुरुवार दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला. तेज आधी, बारिश और ओलावृष्टि ने खूब तबाही मचाई. जिससे खेतों में फसलों के बर्बाद करने के साथ-साथ बड़े-बड़े पेड़ भी जड़ से उखड़ गए. कई जगहों पर बिजली के खंभे और ट्रांसफॉर्मर गिर पड़े. ज्यादातर हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप है.

फसलों का भारी नुकसान
बेमौसम बारिश ने सबसे ज्यादा किसानों को मायूस किया है. फसलों के भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. खेतों में लगी सब्जियां तबाह हो गई. इससे पहले हुई बारिश ने खेतों में तैयार गेंहू की फसल को नष्ट कर दी थी. किसान अभी उससे उबर भी नहीं पाए हैं कि प्रकृति ने उन्हें दूसरा झटका दे दिया.

नवादा
तेज आंधी-तूफान से कई पेड़ गिर गए

किसान हैं परेशान
किसानों ने कहा कि सरकार की ओर से गेहूं की बर्बाद फसलों को लेकर अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है, अब बारिश से खेतों में लगी सब्जी भी नष्ट हो गई. इधर, लॉकडाउन से अलग ही परेशान हैं. उन्होंने कहा कि कर्ज लेकर खेती की थी. अब परिवार का पेट भरना और कर्ज चुकाने को लेकर चिंतित हूं. वहीं, आंधी और तूफान ने आम की फसल को भी कापी क्षति पहुचाई. पेड़ों से भारी संख्या में आम झड़ गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.