नवादा: बिहार के नवादा में अफीम की बड़ी खेप जब्त किया गया है. एक ट्रक से करीब 1985 किलो अफीम जब्त हुआ है. जिसकी कीमत अतंरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये आंकी जा रही है.अफीम को ट्रक में चावल के मुरही के बोरे के नीचे छिपाकर रखा गया था. उत्पाद विभाग के अनुसार अफीम झारखंड के जमशेदपुर से खरीदा गया था. जिसे बिहार के रास्ते यूपी के गोरखपुर भेजने की योजना थी. लेकिन इससे पहले ही उत्पाद विभाग ने नवादा जिले के रजौली थाने (Rajauli police station) के समेकित जांच चौकी पर ट्रक को पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: नशे की गिरफ्त में बिहार.. शराबबंदी के बाद चरस, अफीम, ड्रग्स और गांजे की बढ़ी तस्करी
तस्करी की मिली थी सूचना: नवादा के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि अफीम की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर टीम को चौकी पर तैनात किया गया था. जैसे ही ट्रक चौकी पर पहुंची, ट्रक को रूकवाकर जांच की गई. ट्रक पर चावल के मुरही के बोरे लढ़ा था, जिसे उतरवाकर जांच की गई तो अफीम के 106 बोरे बरामद हुए. जिसका वजन करीब 1985 किलो निकला. जब्त अफीम की कीमत का आकलन किया जा रहा है.
गिरफ्तार तस्कर ने खोले राज: इस कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार (Smuggler arrested in Nawada)किया गया है. जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिनावर थाने के नईबस्ती गांव निवासी मोहम्मद इकबाल के रूप में हुई है. पूछताछ के क्रम में उसने स्वीकार किया कि वह बड़े पैमाने पर गांजा, अफीम सहित कई नारकोटिक्स ड्रग का तस्करी करता है. उसने बताया कि इस धंधे में कई बड़े लोग जुड़े हुए हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: पटना में शराब तस्करों ने हद कर दी.. अब कचरे में रखकर बेच रहे हैं पाउच
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP