ETV Bharat / state

नवादा पुलिस ने की भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, तस्कर हुए फरार - ETV Bharat News

नवादा पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त (Liquor Recovered In Nawada) किया है. झारखंड से शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक बोलेरो को पकड़ा. जिसमें शराब की बड़ी खेप बरामद हुई.

नवादा में भारी मात्रा में शराब बरामद
नवादा में भारी मात्रा में शराब बरामद
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 5:18 PM IST

नवादा: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू है. बावजूद इसके राज्य में अवैध तरीके से शराब की तस्करी की जा रही है. ताजा मामला नवादा (Nawada Crime News) जिले के रनाडावर थाना क्षेत्र का है. जहां से पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि, पुलिस तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो सकी. पुलिस को देखते ही तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: शराबबंदी की खुली पोल : 2022 को भुलाने के लिए छककर पी दारू, लड़खड़ाते नजर आए लोग

बोलेरो से शराब की तस्करी: जानकारी के मुताबिक नवादा के परनाडावर थाना की पुलिस को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली (Liquor Smuggling in Nawada) थी. जिसके बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के लिए इलाके में नाकाबंदी की. इसी दौरान पुलिस जवानों की नजर एक बोलेरो पर गयी. पुलिस को देखते ही बोलेरो पर सवार दो लोग वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने जब बोलेरो की चेकिंग की तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में 186 कार्टन विदेशी शराब जब्त, कारोबारी फरार

जब्त वाहन का नंबर झारखंड का: बोलेरो पर जो नंबर प्लेट मिला, वह झारखंड का है. पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल किये गए वाहन को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस बोलेरो के रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी निकाल रही है. जिसके आधार पर शराब तस्करों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी. बरामद शराब की कीमत का आकलन किया जा रहा है. बता दें कि नवादा पुलिस लगातार शराब माफियों के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई कर रही है.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी : बता दें कि बिहार में वर्ष 2016 से शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके शायद ही कोई ऐसा दिन बीतता हो जब शराब की तस्करी करते लोग नहीं पकड़े जाते हों. गिरफ्तारियां भी हो रही है. इसको लेकर राज्य में जमकर राजनीति भी होती है. छपरा जहरीली कांड जैसे मामले भी सामने आते हैं.

नवादा: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू है. बावजूद इसके राज्य में अवैध तरीके से शराब की तस्करी की जा रही है. ताजा मामला नवादा (Nawada Crime News) जिले के रनाडावर थाना क्षेत्र का है. जहां से पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि, पुलिस तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो सकी. पुलिस को देखते ही तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: शराबबंदी की खुली पोल : 2022 को भुलाने के लिए छककर पी दारू, लड़खड़ाते नजर आए लोग

बोलेरो से शराब की तस्करी: जानकारी के मुताबिक नवादा के परनाडावर थाना की पुलिस को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली (Liquor Smuggling in Nawada) थी. जिसके बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के लिए इलाके में नाकाबंदी की. इसी दौरान पुलिस जवानों की नजर एक बोलेरो पर गयी. पुलिस को देखते ही बोलेरो पर सवार दो लोग वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने जब बोलेरो की चेकिंग की तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में 186 कार्टन विदेशी शराब जब्त, कारोबारी फरार

जब्त वाहन का नंबर झारखंड का: बोलेरो पर जो नंबर प्लेट मिला, वह झारखंड का है. पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल किये गए वाहन को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस बोलेरो के रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी निकाल रही है. जिसके आधार पर शराब तस्करों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी. बरामद शराब की कीमत का आकलन किया जा रहा है. बता दें कि नवादा पुलिस लगातार शराब माफियों के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई कर रही है.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी : बता दें कि बिहार में वर्ष 2016 से शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके शायद ही कोई ऐसा दिन बीतता हो जब शराब की तस्करी करते लोग नहीं पकड़े जाते हों. गिरफ्तारियां भी हो रही है. इसको लेकर राज्य में जमकर राजनीति भी होती है. छपरा जहरीली कांड जैसे मामले भी सामने आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.