नवादा: बिहार के नवादा में सर्पदंश से एक युवती की मौत हो गई. सोमवारी की व्रत तोड़ने के लिए मंदिर में पूजा करने पहुंची एक लड़की को सांप ने काट लिया. जिसके बाद लड़की की तबीयत बिगड़ गई. चिंताजनक हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में सर्पदंश से मौत, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने काटा बवाल
सर्पदंश से युवती की मौत: मृतिकी की पहचान नेमदारगंज थाना क्षेत्र के राजा देवर गांव निवासी अजय राजवंशी की 18 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका अपनी सहेली के साथ जिले की सबसे प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी. उसी दौरान पेड़ से निकला एक सांप ने लड़की के हाथ में डंस लिया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. सूचना मिलने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पूजा के दौरान हुआ हादसा: अस्पताल में लड़की की हालत गंभीर हो गई और थोड़ी ही देर में लड़की की मौत हो गई. मौत के बाद परिवार के लोगों ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल से घर चले आए. स्थानीय लोगों ने कहा कि बाबा भोले के दरबार में लड़की की मौत हुई है. जिसके बाद श्रद्धालुओं में भी कोहराम मच गया है. लड़की सोमवारी की व्रत की थी और मंगलवार को व्रत खोलने के लिए बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए पहुंची थी. पूजा के दौरान ही लड़की की मौत हो गई.